राजधानी में आयोजित 2 दिवसीय इग्नाइट मॉडल यूनाइटेड नेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन, समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए नितिन भंसाली का छात्रों और युवाओं को संदेश मजबूर नही मजबूत बनो
रायपुर,राजधानी में शंकर नगर स्तिथ गवरमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 2 दिवसीय इग्नाइट मोडल यूनाइटेड नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, 2 दिवसीय यूथ पार्लियामेंट कॉन्फ्रेंस में विधानसभा कमेटी, लोकसभा कमेटी, प्रेस कमेटी ओर पहली बार छत्तीसगढ़ में मार्वल कमेटी का गठन किया गया जिसमे 2 दिनों तक इन कमेटियों में प्रदेश और राजधानी के सेकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए देश, विदेश एवं प्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर खुली चर्चा की, लोकसभा कमेटी में महिला सुरक्षा और आरक्षण तो विधानसभा कमेटी में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा ओर रोजगार के विषय पर छात्रों ने खुला संवाद करते हुए चर्चा की, मार्वल कमेटी में छात्र सुपरहीरो की भूमिका में नज़र आये.
यूनाइटेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री भारती बंधु ओर पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चैयरमेन नितिन भंसाली उपस्थित हुए, कॉन्फ्रेंस में युवाओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पीआईएसएफ चैयरमेन नितिन भंसाली ने अपने 20 वर्षो के राजनीतिक और सामाजिक अनुभवों को युवाओं के बीच शेयर करते हुए युवाओं और छात्रों को स्वच्छ राजनीति में आने का आव्हान किया, अपने संबोधन में नितिन ने देश मे परीक्षा में फैल होने के डर से छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओ के मामलों पर दुख व्यक्त करते हुए युवाओं को कहा कि वे अपने आपको सशक्त बनाये ओर मजबूर नही मजबूत बने. नितिन भंसाली ने भूतकाल में लास्ट बेंच में बैठने वाले स्टूडेंट की सफलता के किस्से भी युवाओं के बीच शेयर किए..युवा संसद में पदमश्री भारती बंधु ओर स्वामी रंजन चौबे ने भी संबोधित किया.
युवा संसद के अंत मे एक्जीक्यूटिव बोर्ड कमेटी के सदस्यों को पद्मश्री भारती बंधु ओर नितिन भंसाली द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में आयोजनकर्ता चिराग बरडिया, ओर सृजन मिश्रा के साथ प्रमुख रूप से दिव्यांश महेश्वरी, हर्षिता मारदा, अर्शर्या शाह उपस्थित थे.