श्री मदभागवत कथा का भव्य आयोजन ,कार्यक्रम के दूसरे दिन भक्ति में लीन हुए श्रोता
बिरसिंहपुर पाली –(तपस गुप्ता)-जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित एमपीईबी कालोनी में यजमान मथुरा प्रसाद त्रिपाठी परिवार के द्वारा श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके दूसरे दिन आयोजन स्थल में श्रोताओ की अपार भीड़ उमड़ी। संगीतमय श्री मदभागवत कथा कथावाचक पण्डित श्री अंकिताचार्य जी महाराज वृन्दावन के द्वारा श्रोताओ को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए बताया गया कि गौ माता की सेवा व पूजा से सभी मनोरथ की प्राप्ति होती है किसी भी कार्य को आरम्भ करने के पूर्व गौ माता को गुड़ देने से सभी
कार्य सिद्घ होते है। माता पिता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही, जो मातापिता की सेवा कर ली वह सभी तीर्थ सभी धार्मिक अनुष्ठान की प्राप्ति करता है। कथावाचक ने अपने उद्बोधन में बताया कि एक ऐसी बात होती है जो पति का पत्नी और पत्नी का पति नही जानता जो है गुरुमन्त्र का जप करना। पण्डित अंकिताचार्य ने बताया कि सबसे बड़ा दान कन्यादान है उसी तरह शिव जी को बेलपत्र अर्पित करना महादान माना गया है।