धनपुरी नगर में नशेड़ियों के चलते महिलाओं का निकलना हुआ दूभर, मुस्लिम समुदाय ने जताया विरोध:पुलिस के प्रति जनता में फैल रहा अविष्वास

0
IMG-20190506-WA0010

 


धनपुरी, इन दिनों धनपुरी नगर के वार्ड क्रमांक 16 में खुलेआम प्रतिबंधित खाँसी का सीरप, प्रतिबंधित नशे की गोलियां धड़ल्ले से खरीदी बेचीं जाती है। और नशे के सौदागर बेख़ौफ हो कर प्रतिबंधित दवाइया बेचते है इस काले कारोबार में पुरुषो के साथ महिलाएं भी इस मे सहयोग कर रही, मुहल्ले के लोगो द्वारा आपत्ति करने पर अवैध कारोबार से जुड़े लोग महिलाओं को आगे कर झूठी रिपोर्ट की धमकी देते है। जिससे मोहल्ले के लोग अब ख़ौफ़ज़दा है। वही धनपुरी जामा मस्जिद के सदर व

समाज के प्रबुद्ध जानो ने नगर निरीक्षक को शिकायत सौपी है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो,और अमनपरस्त जनता सुकून से रह सके,शिकायत में इस बात का उल्लेख करते हुए आगे बताया गया है कि आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं, के साथ

छेड़खानी करते है। जिस से मोहल्ले में महिलाओं बच्चियों के निकलना दूभर हो गया है। अब देखना ये है कि इस पर थाना प्रभारी क्या सख्त कदम उठाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *