चंद्रिका राय के चुनाव लड़ने से लालू परिवार में मची जंग
पटना । बिहार की सारण संसदीय सीट इस बार खास है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी चंद्रिका राय के मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव का परिवार ही दो धड़ों में बंट गया है। चंद्रिका राय के दामाद और लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव चाहते हैं कि उनके ससुर चुनाव हार जाएं। जबकि, तेज प्रताप के भाई तेजस्वी यादव की कोशिश है कि चंद्रिका राय जीतें। तेज प्रताप के लोग चंद्रिका का सहयोग-समर्थन नहीं कर रहे, किंतु तेजस्वी जी-जान से जुटे हैं। ऐसे में चुनाव में हार या जीत का असर दोनों परिवारों के संबंधों पर भी पडऩा तय है।
इधर दोनों हालात में दोनों परिवारों के संबंधों को नए तरीके से व्यवस्थित करने की जरूरत पड़ेगी। नाजुक दौर से गुजर रहे ऐश्वर्या और तेजप्रताप के संबंधों को सुधारना दोनों परिवारों की प्राथमिकता होगी।
चंद्रिका राय का परिवार दावा कर रहा है कि तेज प्रताप मान जाएंगे और तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे, किंतु तेज प्रताप इससे स्पष्ट इनकार कर रहे हैं। दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने गुरुवार की शाम सारण में चंद्रिका के लिए लंबा रोड शो किया।