November 23, 2024

ओड़गी ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों से दबंगई के साथ की जा रही अवैध वसूली , परीक्षार्थी -अभिभावक त्रस्त

0

सूरजपुर( अजय तिवारी) : जिले के ओड़गी विकासखंड का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी को ओपन स्कूल का परीक्षा केंद्र है जो कि हमेशा ही सुर्खियों में रहता है ।सुर्खियों में इस परीक्षा केंद्र को रखने में मुख्य भूमिका इस विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हैं जिनके द्वारा परीक्षा फार्म वितरण से लेकर अंकसूची देने तक परीक्षाथियों से सिर्फ और सिर्फ अवैध उगाही की जाती है ।
ताज्जुब की बात तो यह शिक्षक बहुत ही शातिर अंदाज से अवैध उगाही करते है जिसमे इन पर कोई भी आंच न आये इसीलिए यह अपने आप को ओपन परीक्षा में प्रत्यक्ष रूप से दूर रखते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से
परीक्षार्थियों से अवैध वसूली करते है ।

ऐसा ही इस परीक्षा केंद्र का ताज कारनामा अभी दो दिन पूर्व सामने आया है जिसमे नाम न छापने की शर्त पर डरते हुए परीक्षार्थियों ने बताया विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्री सी.पी. कुशवाहा व उनके सहयोगी शिक्षक द्वारा बीते रविवार दिनाँक 28/04/19 को कक्षा बारहवीं की फिजिक्स व केमिस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा में नंबर देने के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जा रही थी जिसमे कुछ स्थानीय परीक्षार्थियों द्वारा विरोध किया गया तो उनको इन शिक्षकों द्वारा स्पष्ठ रूप से धमकी दिया गया की जो 500 रुपये देगा उसको ज्यादा नम्बर दिया जाएगा और जो उससे कम यानी जो जैसा पैसा देगा उसको उसी अनुसार नम्बर दिया जाएगा और जो पैसा नही देगा उसको फेल कर दिया जाएगा ।

स्थानीय लोगो को नही मिलता परीक्षा फार्म :-
ओड़गी ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में हमेशा ही अवैध वसूली की खबरे सामने आती है जिसका मुख्य कारण है इस परीक्षा केंद्र में आधे से अधिक परीक्षार्थी ब्लॉक मुख्यालय से बाहर का होना जिनसे इन शिक्षकों द्वारा परीक्षा फार्म देते समय ही परीक्षा में नकल कराने के साथ ही अच्छे नम्बरो से पास कराने का टेंडर लेकर मोटी रकम की उगाही कर ली जाती है जो की 7000 (सात हजार )रुपये से लेकर 15000 (पन्द्रह हजार) रुपये होती है जिस कारण ही इन शिक्षकों द्वारा बाहरी परीक्षार्थियों को ज्यादा से ज्यादा परीक्षा फार्म देने पर जोर दिया जाता है स्थानीय लोगो को जिनसे इनको मुँहमाँगा पैसा नही मिल सकता उन छात्रों फार्म खत्म हो गया है या आया ही नही है का बहाना बताकर फार्म ही नही दिया जाता है।

स्थानीय लोगो मे नाराजगी , कार्यवाही नही तो होगा आंदोलन

वहीं इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगो का कहना है पुर्व में भी इन शिक्षको के ऊपर कई बार गंभीर आरोप लग चुके है किन्तु आजतक इनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हो सकी है जो की कहीं न कहीं इस मामले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता को भी प्रकट करती है जिससे यह कहना गलत नही होगा की इस अवैध वसूली के खेल में ब्लॉक मुख्यालय से जिला स्तर तक के अधिकारियो को चढ़ावा पहुँच रहा है ।उन्होंने यह भी बताया की विगत माह चल रहे ओपन परीक्षा में इन शिक्षकों की गतिविधियों की शिकायत स्थानीय मिडिया कर्मियो द्वारा मौखिक रूप से उच्च अधिकारियो से की गई थी जिसमे उनके द्वारा इन शिक्षकों को परीक्षा से पृथक कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी उसी मुख्य परीक्षा के प्रायोगिक परीक्षा में इन शिक्षकों द्वारा फिर से अवैध उगाही किया जाना इनके मनोबल की दशा को स्पष्ट करता है ।

स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने इन शिक्षकों के विरुद्ध शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही करने निवेदन किया है साथ ही उनका यह भी कहना है की यदि दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही नही हुई तो हम सभी अपने बच्चों के हितो के मद्देनजर आंदोलन करने को भी तैयार है।

इनका कहना है,

मैं अभी भी परीक्षा केंद्र में हूँ ।मैंने इस मामले में वस्तुस्तिथि का जायजा लिया जिसमें शिक्षकों के विरुद्ध लगाए गए आरोप सही पाए गए ।पूर्व में भी इन शिक्षकों की शिकायत हुई थी जिसके पश्चात सम्बंधित शिक्षकों को ओपन परीक्षा से पृथक किया गया था इसके बावजूद इन शिक्षकों द्वारा अपनी मनमर्जी चलाते हुए बिना किसी उच्च अधिकारी को सूचना दिए ही गलत तरीके से प्रायोगिक परीक्षा लिया गया है।दोषी शिक्षकों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

जे.पी.साय
विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी
ओड़गी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *