आयुष्मान योजना को लेकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के द्वारा उजागर किए गए आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने किया नरेंद्र मोदी पर वार
*प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से क्षमा याचना करें : कांग्रेस*
*मोदी ने भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए भ्रम फैलाने का सहारा लिया*
*आयुष्मान योजना के आंकड़ों की जानकारी विभाग को तो है लेकिन मोदी जी को नहीं*
रायपुर/28 अप्रेल 2019। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए मोदी जी ने भ्रम फैलाया और हाल ही में निर्वाचित हुयी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठ बोलने से भी परहेज नहीं किया। मोदी जी का वास्तविक चरित्र आयुष्मान योजना के इन आंकड़ों से बेनकाब हो गया है अपने राजनीतिक हितों के लिए मोदी जी किसी भी सीमा तक गिर सकते हैं और झूठ का सहारा भी ले सकते हैं आयुष्मान योजना के आंकड़े इसका जीता जागता सबूत है। अच्छा काम करने वाली विपक्ष की सरकार पर राजनैतिक कारणों से ही सही झूठे आरोप मढना देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ में आकर की गई गलत बयानी और झूठ का सहारा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से क्षमा याचना करें। छत्तीसगढ़ परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की धरती है जिनका संदेश सत्य का संदेश है। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की धरती में आकर राजनीतिक स्वार्थवश झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को चोट पहुंचायी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन पर पहले नंबर में आया है। छत्तीसगढ़ में एक लाख में 95 लोगों का इलाज आयुष्मान योजना के द्वारा संभव हुआ है। केंद्र सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किये गये आंकड़े यह बताते हैं कि दूसरे नंबर पर देश में जो राज्य है वहां एक लाख में सिर्फ 26 लोगों का इलाज आयुष्मान योजना से हो पा रहा है। विगत दिनों प्रधानमंत्री मोदी भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए थे तो उन्होंने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अब नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के आंकड़े ही बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल की सरकार ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में ना केवल सबसे अच्छा काम किया है बल्कि दूसरे स्थान पर आए राज्य से भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कई गुना बेहतर काम किया है। अस्पतालों के भुगतान के मामले में भी छत्तीसगढ़ ने सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दिया है और अस्पतालों का पूरे देश में सबसे कम सिर्फ 13 : भुगतान लंबित है।
*नान घोटाला और कोयला घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला आबकारी घोटाला*
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नान घोटाला और कोयला घोटाला के बाद छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटाले आबकारी घोटाले में 1500 करोड़ के गोलमाल से भाजपा के 15 वर्षों के शासनाकाल में की गयी लूट भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी स्पष्ट हो गयी है। आरोपी समुद्र सिंह के घर छापे में बरामद अकूत धन संपदा 15 वर्षों तक की गई छत्तीसगढ़ की लूट का जीता जागता सबूत है। संविदा के अधिकारियों के द्वारा सैकड़ों करोड़ का गोलमाल जिस तरह से किया गया उससे सत्ता के शीर्ष के संरक्षण में छत्तीसगढ़ की जनता के खजाने की की गई लूट उजागर हो गयी है। लूटने वाले अधिकारी सेवा समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ से बाहर जा बसे क्योंकि छत्तीसगढ़ से उनका नाता सिर्फ जनता के खजाने के लूटमार तक ही सीमित थी। इन संविदा अधिकारियों को छत्तीसगढ़ से नहीं था कोई सरोकार और इनने सिर्फ नौकरी को और राजनीति को बनाया पैसों का व्यापार।