November 24, 2024

खडगवा में देर रात तक खुला रहता है मनरेगा कार्यालय. : कई महत्वपूर्ण फाईल हुई गायब।बड़ी साजिश की आशंका

0

जोगी एक्सप्रेस 

राजेन्द्र शर्मा {बब्बी }

खडगवा ब्लॉक मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय आय दिन देर रात तक खुली रहती है। गुरूवार रात के लगभग 10ः00 बजे ऑपरेटर मनोज कुमार साहू एंव चपरासी छेदीलाल मनरेगा ऑफीस के अन्दर देखे गये पूछने पर बताया कि कुछ पुराना डिमांड बांकी है उसे पूरा कर रहे हैं।
दरअसल सूचाना के अधिकार के तहत ग्राम उधनापुर मे वर्ष 2013-14 एंव 2014-15 तथा 2015-16 के तहत बनवाये गये अन्डर ग्राउण्ड़ डाईक के संबंध मे पूरी जानकारी चाही गई थी जिसके जवाब मे बताया गया था कि ग्राम उधनापुर मे वर्ष 2013-14 मे 21 नग अन्डर ग्राउण्ड़ डाईक निर्माण किया गया था जिसकी स्वीकृति राषि 9 लाख 4 हजार बताई गई जिसमे से 2.848 लाख मजदूरी भुगतान बताया गया तथा सामग्री 1 लाख 32 हजार 6 सौ 22 रू0 बताया गया कुल व्यय 4.174 लाख बताया गया मगर 9 लाख मे से बांकी राषि की जानकारी विभाग उलब्ध कराने मे असमर्थ रहा। जवाब मे विभाग ने बताया ग्राम पंचायत उधनापुर मे स्वीकृत अन्डर ग्राउण्ड़ डाईक 21 नग की फाईल नस्ती इस कार्यालय मे उपलब्ध नहीं है। दरअसल कुषल रात्रे लेखापाल मनरेगा जो कि दि0 22.06.2011 से 18.04.2016 तक मनरेगा कार्यालय खडगवॉ मे पदस्थ रहे उसके बाद देवेन्द्र कुमारी लेखापाल ने पदभार संभाला मगर नस्ती फाईल न तो पूर्व लेखापाल के पास है न ही वर्तमान लेखापाल के पास है। इस संदर्भ मे दोनों पूर्व एंव वर्तमान लेखापाल को पत्र जारी कर फाईल नस्ती एंव माप पुस्तिका प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जिसके जवाब मे देवेन्द्र कुमारी ने बताया उक्त जानकारी वर्ष 2013-14 मे स्वीकृति हुआ है मगर मेरी पद स्थापना दि0 18.04.2016 को हुई है तथा प्रभार के वक्त मुझे सूचीबद्ध फाईल नस्ती नहीं दिया गया।
इस संदर्भ मे कुषल रात्रे ने लिखित जवाब देते हुए बताया है कि भारमुक्त होने के पूर्व समस्त प्रभार एंव नस्तीयां श्रीमती देवेन्द्र कुमारी लेखापाल को दे दिया गया है जिसका अवलोकन मेरे एंव देवेन्द्र कुमारी के मध्य हुए प्रभार हस्तांतरण नस्ती को देकर कर सकते हैं।
देर रात तक कार्यालय खुले रहने के विषय मे मनरेगा पी.ओ. प्रतीक जायसवाल से पूछा गया तो उन्होनें बताया कंटीजेंसी मे छः ऑपरेटर हैं तथा 3 सिस्टम हैं जिस वजह से डबल सिफ्ट मे काम करवाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed