श्रीलंका आत्मघाती हमला : रक्षा सचिव ने सौंपा इस्तीफा
कोलंबो : श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरि फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फर्नांडो ने यह फैसला वहां हुए आत्मघाती बम धमाकों को रोकने में विफल रहने पर दिया है। बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो और देश के पुलिस प्रमुख पुजीत जयसुंदरा से इस्तीफा देने को कहा था। मीडिया में बुधवार को आई खबरों के अनुसार खुफिया सूचना होने के बाद भी आत्मघाती हमलों को रोक पाने में विफल रहने पर दोनों अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा गया था।
ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों के बाद कल रात पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा था कि वह अगले 24 घंटों के अंदर सुरक्षा प्रतिष्ठानों में शीर्ष स्तर पर बदलाव करेंगे। राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों के हवाले से दि संडे टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि सिरीसेना ने दोनों अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा है। रविवार को हुए हमलों में मृतकों की संख्या 359 है जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।