कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी प्रमोद दुबे के समर्थन में विधायक सत्यनारायण शर्मा, पप्पू बंजारे,संतोषी बंजारे, ने किया बोरिया, कान्दूल, दतरेगा, सेजबहार, डूंडा, लालपुर, देवपुरी, अमलीडीह, पुरैना,धरमपुरा,टेमरी, मानाबस्ति, में धुँआधार प्रचार
रायपुर जिला पंचायत सदस्य संतोषी पप्पू बंजारे ने अपने निर्वाचन छेत्र में किया कांग्रेस के प्रत्यासी प्रमोद दुबे को जिताने किया धुंआधार प्रचार। रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे ने अपने निर्वाचन छेत्र बोरिया, कान्दूल, दतरेगा, सेजबहार, डूंडा, लालपुर, देवपुरी, अमलीडीह, पुरैना,धरमपुरा,टेमरी, मानाबस्ति, में रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यासी महापौर प्रमोद दुबे के साथ रायपुर ग्रामीण के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बाबूजी सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में धुँवाधार प्रचार किया। प्रचार के दौरान महिलाओं के बीच जाकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी बंजारे ने प्रमोद दुबे के लिए वोट मांगा, उन्होंने महिलाओं को बताया कि राहुल गांधी जी न्याय योजना लाये है जिसमे प्रत्येक गरीब परिवार को 6000 रुपये महीना एवं 72000 हजार सालाना मिलेगा। इसमें खास बात यह है कि ये राशि महिलाओं के खाते में जमा होगा, इस राशि से महिलाएं अपने बच्चो के उच्च
शिक्षा में लगाकर डॉक्टर इंजीनियर, आईएएस,आईपीएस अफसर बनाने में मदत मिलेगी, या न्याय योजना में मिले72000 की राशि गरीबो को मिलने पर इस महगाई के जमाने मे गरीब परिवार का घर गृहस्थी चलाने में आई कठिनाई दूर होगी। प्रचार के दौरान, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने कई जगह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जुमले बाजो की पार्टी है एक तरफ जो वादा करते है उसे निभाने वाली पार्टी है, अब आपको तय करना है जुमले बाजी कर पांच साल से सत्ता में आई भाजपा पार्टी जो चाहे महगाई कम करने की बात हो, चाहे दो
करोड़ युवाओ को प्रत्येक वर्ष नोकरी देने की बात, चाहे काला धन लाकर, प्रत्येक जन धन खातों में 15 लाख देने की बात हो, ये सभी बातो को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जुमला है बोल दिया ।कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने आगे कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने जो वादा किया उसे निभाया चाहे
किसानों की कर्ज माफी की बात हो चाहे 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य किसानों को देने की बात हो, चाहे युवाओ को नॉकरी देने की बात हो 60 दिन में 36 वादे में से 18 वादों को पूरा कर दिया जिसके कारण भारत मे छत्तीसगढ़ राज्य की भूरी भूरी प्रसंसा हो रही है। अब आपको तय करना होगा जो वादा निभाया हो उसे चुने या जो वादा करके सभी वादों को चुनावी जुमला कह दे उसे चुने।