कांकेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी कार्यकारिणी व ब्लाक इकाई गठित-
बालोद(दल्लीराजहरा)कांकेर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो. अमजद. मुख्य प्रवक्ता तथा मिडिया प्रभारी मो. मुख्तार. प्रदेश महामंत्री तथा प्रकोष्ठ बालोद जिला प्रभारी अवैश हाशमी. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दल्ली राजहरा न्यू बाजार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जनसंपर्क करते हुए मतदा- ताओं को चुनावी पाम्पलैट देकर मत देकर बीरेश ठाकुर को प्रचंड मतों से जिताने अपील की गई. रैली निकाली जिसमें अधिकांश महिलाओं युवाओं मे कांग्रेस के प्रति रूझान प्रलक्षित देखा गया.साग सब्जी.मटका. मटकी. दुकानदारों से रूबरू होकर कांग्रेस के लिए व्होट मांगें तथा कांग्रेस घोषणा पत्र के वायदों को बताया गया जिससे जनता प्रफुल्लित दिखी.कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सड़क से लेकर मतदाताओं के द्वार तक दिखें उत्साहित सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी. भूपेश बघेल के गगनभेदी नारे लगाते हुए कांकेर लोकसभा का सांसद कैसा हो बीरेश ठाकुर जैसा हो के निरंतर नारे लगते रहें.बुजूर्गो ने भी कांग्रेस ध्वज थामा निरंतर पैदल चलते हुए कांग्रेस को सहयोग की अपील मतदाताओ से करते रहे प्रचुर समर्थन दिये जाने का मतदाताओं ने भरोसा दिलाया. जब व्यापारियों तथा मध्यम वर्ग ने कहा भाजपा मोदी सरकार ने जीएसटी लगाकर व्यापार को कमजोर कर दिया. वही पूरे पांच साल का कार्यकाल अत्यंत ही कष्टदायक रहा कांग्रेस के वायदों से हमें सुकून मिल रहा कि केन्द्र में सरकार बनने से कष्ट निदान आवश्यक होगा क्योंकि कांग्रेस जो कहती वह अक्षरश: करती है. जनसंपर्क में रूकसाना बेगम.प्रशांत बोकड़े. मनीष सेन. हरीश साहू. संजय साहू. स्वप्निल तिवारी. बादल गुप्ता. विद्या रावटे.विलिपक भौरे. भरत देवांगन. भानू सलामे. राहूल. जावेद खान. ईश्वरी लाल सोनवानी. लक्ष्मी सिन्हा. माया साहू. कली बाई. ममता पांडे. के.जया रेड्डी. के. रजनी. सोहन विश्वकर्मा. राकेश जयसवाल. बसंत साहू. राजू वर्गीस. राज कुमार साहू. जगदीश श्रीवास. गिरीश केड़ा. जितेन्द्र मेश्राम. श्याम कोटारी. सतमान. अजकेर सिंह. भुनेश्वर सेन.गोदी ठाकुर सहित आदि शामिल थे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो. अमजद के हाथों नियुक्ति पत्रों का अनुमोदन बालौद शहर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप कुमार. महामंत्री बसंत साहू. परमानंद निषाद.भीखम सिंह ठाकुर को बनाया गया संतुलित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष दिलीप साहू. सुरेश अनुरागी. मधु. संतोष चंद्राकर. सचिव नवलूराम निषाद.रोहित पटेल. भुनेश्वर सेन. शांतनू साहू. कार्यकारिणी सदस्य नीलकंठ साहू. तामेश्वर साहू. ईश्वर ठाकुर. श्रीमती संध्या. राजेश निर्मलकर. कृपाराम साहू. नेमसिह. चंद्रकांत को बनाया गया. वही बालौद जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष पदों पर ईश्वर लाल सोनवानी. जावेद खान. छगन साहू. निजानंद चंद्राकर. नंदकुमार साहू. जयप्रकाश यादव. वासुदेव यादव. ढाल सिंह परसाई की नियुक्तियाएं की गई है।
बालौद जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी जिला प्रवक्ता एवं मिडिया सेल में बादल गुप्ता को चुनते हुए मनोनयन किया गया नव मनोनितों को प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री एवं बालोद जिला प्रभारी अवैश हाशमी ने बधाई देते हुए शुभकामनाये दी है।