बिलासपुरजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो ,पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय अजीत जोगी जी ने अपने प्रदेश के विकास के लिए आज से एक साल पूर्व 21 जून को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए “जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़-जे” की स्थापना की थी। आज पार्टी के स्थापना दिवस पर जोगी जी ने पुनः राजनीति को एक अलग आयाम देते हुए वादों का शपथ घर घर तक पहुंचने “जन जन जोगी” अभियान की शुरुवात की है। पूरे प्रदेश में इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। जिसके तहत माननीय जोगी जी द्वारा प्रदेश की महिलाओं, युवाओं एवं किसानो को शपथ पूर्वक आने वाली सरकार में सर्वप्रथम प्राथमिकता देने वादा किया बिलासपुर ग्रामीण द्वारा जन जन जोगी अभियान को प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा अध्यक्षों के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं को जन जन तक जोगी जी के शपथ पत्र को ले जाने जन जन जोगी अभियान के लिए जिला ग्रामीण अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, श्रीमती वाणी राव एवम श्री अनिल टाह ने झंडा दिखा कर रवाना किया। बिलासपुर जिला मुख्यालय में जन जन जोगी अभियान की शुरुआत शहर के हृदय स्थल गोलबाजार चौक से की गई, ततपश्चात घर घर जा कर कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने जोगी जी के शपथ पत्र को बांट कर उल्लेखित शपथ के बारे में लोगों को अवगत कराया। उक्त कर्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती वाणी राव ने कहा कि यह जुमलों और झूठे वादों की राजनीति पर विराम है। जोगी जी ने शपथ पत्र देकर न केवल प्रदेश में अपितु पूरे हिंदुस्तान में ये मिसाल पेश की है कि एक जन नेता अपने वादों के प्रति किस प्रकार वचनबद्ध होता है। जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमती वाणी राव, अनिल टाह, ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, संतोष दुबे, विशम्भर गुलहरे, बृजेश साहू, विकास दुबे, समीर अहमद, जीतू ठाकुर, विक्रान्त तिवारी, श्याम नारायण (भग्गू) गुप्ता, अवध जाजोदिया, गजेंद्र श्रीवास्तव, सय्यद निहाल, देव नारायण साहू, डीकेश डहरिया, राहुल पहुँचेल, साजी मैथयू, संजय मिश्रा,रशीद बक्श, केनेथ कॉलिन, अमित जेम्स, आशुतोष शर्मा, नीलेश मंडेवार, चित्रकांत निडरवार, मार्गेट बेंजामिन,सत्येन्द्र गुलेरी, गौरव अग्रवाल, हर्ष परिहार, अशोक बजाज, सूरज मिश्रा, वाहब अली, चित्रकांत (पप्पू) केशरी, सुधा राजकुमार यादव, सुशीला खजुरिया, विजय दुबे, परिमल त्रिपाठी, मोइन खान, मोबिन खान, इमरान जोगी,मोनू श्रीवास, राज कोसले, इम्तियाज अली, प्रमोद पटेल, दिनेश यादव, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही जानकारी जिला शहर एवं ग्रामीण प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने देते हुए कहा कीजोगी जी की आवाज़ समूचे छत्तीसगढ़ में पहोचाना अब सभी कार्यकर्ताओ के हाथ है ,और हम पूरी इमानदारी से जन जन तक जोगी जी के विचारो को पहोचायेंगे