रायपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया अपना घोसणा पत्र
रायपुर |23 अप्रैल को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा एवं शिव लहरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य होगा कि पर्यावरण के अनुकूल ऐसे उद्योग रायपुर लोकसभा के विभिन्न क्षेत्र में लगाएं जिसमें आईटी एवं तकनीकी उद्योग की स्थापना हेतु आवश्यक उपाय किए जा सके जिससे युवाओं एवं महिला उद्यमियों को विशेष अवसर प्रदान किए जा सकें इसके साथ ही भाटापारा बलौदा बाजार धरसीवा अभनपुर के अधिकांश किसान सिंचाई सुविधाओं के अभाव में बरसात पर ही निर्भर है कांग्रेस पार्टी किसानों को कृषि क्षेत्र का रकबा बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करेगी.
पेयजल के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वर्षो से लंबित योजनाओं को गति दे कर पूर्ण करना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य होगा इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण हेतु महिला स्व सहायता समूह को आंध्र एवं उत्तर पूर्व के प्रदेशों के तर्ज पर प्रशिक्षित करने तथा उन्हें रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध कराना भी कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य होगा.
इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अन्य समस्याएं दिन में यातायात हाउसिंग श्रमिकों की समस्याएं व्यवसाय एवं कारोबार पर्यावरण रोजगार मेट्रो रेल एवं सबसे मुख्य स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष तौर पर फोकस किया जाएगा