शैलेश नितिन के बयान पर भाजपा का पलटवार: चोरों की बारात को कभी रास नहीं आता चौकीदार ,भाजपा
रायपुर। भाजपा युवा नेता उमेश घोरमोड़े ने कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि चोर लुटेरों की बारात को मजबूत चौकीदार कभी रास नहीं आ सकता। राफेल मामले में झूठ का कीर्तिमान रचने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खुद की हालत यह है कि अमेठी की जनता द्वारा ठुकराए जाने के डर से मुस्लिम ईसाई बहुल केरल में अपने लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढने मजबूर हुए और इधर उनके सूबेदार की चाटुकार मंडली झूठ का संचार करने में जुटी हुई है। भाजपा युवा नेता उमेश ने कहा कि कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष एक फ्रांसीसी अखबार का हवाला देते हुए राफेल मामले में जिस तरह झूठ का संचार कर रहे हैं, उससे उनकी क्षुद्र मानसिकता का परिचय मिल रहा है। जब फ्रांस की सरकार ही स्पष्ट कर चुकी है कि राफेल मामले में अथवा उससे जुड़े किसी भी पहलू में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं था और जैसा कि कांग्रेसी ढिंढोरा पीट रहे हैं कि राफेल डील के बाद फ्रांस में अनिल अंबानी का टैक्स माफ कर दिया गया तो यह स्पष्ट किया जा चुका है कि फ्रांस की सरकार ने लंबी प्रक्रिया के बाद उचित फैसला लिया। फ्रांस की सरकार के इस फैसले से भारत सरकार का कोई लेना देना नहीं है। इसके बावजूद कांग्रेस की झूठ मंडली अपने अपने स्तर पर झूठ का ढोल पीट रही है लेकिन उसे यह समझ नहीं आ रहा कि लोकसभा चुनाव में पूरे देश में कांग्रेसी ढोल फटने जा रहा है।