मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनांदगांव के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
राजनांदगांव,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने अधिकारियों की बैठक लेने से पहले राजनांदगांव के एफसीआई गोदाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए विधानसभावार बनाए गए कक्षों का निरीक्षण किया। राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मौर्य ने मतगणना तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने यहीं पर कबीरधाम के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण से कवर्धा में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल के बारे में जानकारी ली। श्री साहू ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल में कुछ जरूरी व्यवस्थाओं के लिए दोनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
इन अवसरों पर पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री अजय यादव, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यूएस अग्रवाल, राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, कवर्धा के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमंेद सिंह, राजनांदगांव के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओंकार यदु, कवर्धा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.के. धु्रव सहित दोनों जिलों के प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।