November 23, 2024

“आय की चर्चा” कार्यक्रम में पहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल:गिरीश दुबे

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाटागाँव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में “आय की चर्चा” कार्यक्रम में शिरकत किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी,साथ ही उन्होंने बताया कि न्याय योजना के तहत देशभर के 20% गरीब लोगों के साथ ही प्रदेश के 40% लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के किसानों से जो कर्ज माफी का वादा किया था उसे पूरा किया,उसी प्रकार देश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही न्याय योजना का फायदा देश की 20% गरीब लोगो को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल दिया जाएगा। सभा में उपस्थित महिलाओं के प्रश्न में मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धा पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौज ने बताया कि न्याय योजना गरीबी के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक का काम करेगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन जी,कन्हैया अग्रवाल जी,प्रमोद चौबे जी,सतनाम सिंह पनाग जी,सतीश जैन जी,एजाज ढेबर जी,राधेश्याम विभार जी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी जी, सुनीता शर्मा जी,पार्वती साहू जी,आकाश शर्मा जी ,उपेंद्र शर्मा जी,कोमल अग्रवाल,अमित शर्मा,आशा चौहान जी कुलदीप धाडीवाल जी शब्बीर खान,जीश्रीनिवास,ममता राय,सलीम, देवराज,उत्तम साहू मनोज सोनकर जय सोनकर,धवल तिवारी अनिल सेन मुन्ना मिश्रा,सतीश सिंह ठाकुर,सर्वजीत ठाकुर,भरत ठाकुर,रोहित वर्मा,एवं बी एस यू पी के नागरिक गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *