पूर्व महापौर सुनील सोनी लोकसभा प्रत्याशी का रायपुर उत्तर में सघन जनसंपर्क जारी, हर वर्ग से मिल रहा भरपूर सहयोग

रायपुर 12 अप्रैल 2019/ शहर के पूर्व महापौर एवं रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज रायपुर उत्तर विधानसभा में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह जगह पर फुल मालाओं से स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।
वे आज तत्यापारा, जवाहर नगर, इंदिरा गांधी वार्ड, रमन मंदिर वार्ड, हेमू कलानी वार्ड, राजीव गांधी वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड , महात्मा गांधी वार्ड, काली माता वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, रविशंकर शुक्ल वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, शंकर नगर वार्ड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड, वीर नारायण सिंह वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, मदर टैरेसा वार्ड वार्ड में पहुंचे।
अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जनता को संबोधित किया। श्री सोनी ने कहा कि रायपुर का महापौर रहते हुए जो विकास कार्य कराए हैं वह आज भी जनता के दिलों दिमाग में है। मेरे लिए यह खुशी की बात थी कि मेरा महापौर का कार्यकाल बेदाग रहा है।
मैंने जन भावनाओं के मुताबिक काम किया। आज रायपुर शहर में बनी ज्यादातर पानी की टंकियां मेरे कार्यकाल मे स्वीकृत की गई है। दशक पहले शहर में पानी की भीषण समस्या थी। उस दौरान मन में बात आई थी कि ऐसी कोई योजना बने की आने वाले 50 सालों तक पानी की समस्या शहर में ना हो इसी बात को ध्यान में रखकर 27 पानी टंकियों के निर्माण की आधारशिला उस दौरान रखी गई थी।

श्री सोनी ने कहा कि आज भी रायपुर शहर का जो विकास दिख रहा है वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी योजना का परिणाम है। हजारों करोड़ रुपए रायपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए मोदी सरकार ने प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बातें करना जानती है। धरातल में वह उतरते नहीं है। साथ ही कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है। जो निर्भीक और निष्पक्ष होकर राष्ट्र को विकास के पथ पर आगे लेकर जा सके।
सुनील सोनी की जनसंपर्क यात्रा में उनके साथ रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव संनिर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,किशोर महानंद, अमरजीत छाबड़ा,राजेश पांडे,सचिन मेघानी,अमित जीवन, राम शिवहरे,सुनील चौधरी,प्रमोद साहू, योगेंद्र वर्मा, दिलीप सारथी,विट्ठल पटेल, कमलेश शर्मा, प्रमोद साहू जसमीत खुराना,मधुसूदन शर्मा ,शैलेन्द्री परगनिया,सावित्री जगत,ममता अग्रवाल,सुषमा शिवहरे,लता चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा समर्थक उपस्थित थे।