राजधानी में मोर रायपुर-वोट रायपुर के संदेश से हो रहा दिन की शुरुआत
रायपुर – शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए संचालित हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत रोज सुबह आयोजित होने वाली बाइक रैली में छठे दिन लोक सेवकों ने शहर के विभिन्न बस्तियों का भ्रमण किया। आज इस रैली में कुटुंब न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश आरके अग्रवाल ने ध्वज दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.बसव राजू एस के मार्गदर्शन और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित यह बाइक रैली 19 अप्रैल तक प्रतिदिन आयोजित होगा। जिसमें शहर के विभिन्न बस्तियों में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के साथ 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई जाएगी। आज यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर जेल तिराहा, मौदहापारा, फूल चौक, तात्या पारा होते हुए आजाद चौक में समाप्त हुई। आजाद चौक उद्यान में इस रैली का समापन हुआ, जहां सभी अधिकारी-कर्मचारी के साथ उद्यान में उपस्थित नागरिकों ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया। इस रैली के आगे चल रहा मतदाता रथ भी सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।