November 23, 2024

केपीएस गिल की बात याद है न रमन सिंह,जी वेतन लो और मौज करो- राजेन्द्र बंजारे

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने नक्सली हमले में शहादत हुए विधायक भीमा मंडावी पर भाजपा राजनीति कर चुनावी लाभ लेना चाहती है। शहीद विधायक भीमा मंडावी के ऊपर नक्ससलियो द्वारा हमला पर जितनी भी निंदा किया जाय कम है ऐसी घटना से छत्तीसगढ़ की जनता खासकर बस्तर छेत्र की जनता डरने वाली नही है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह जी द्वारा नक्सली घटना में कांग्रेस का साठगांठ होने के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रमन सिंह जी याद करिए जब रक्षा विशेषज्ञ के पीएस गिल का बयान था आपके कार्यकाल में नक्सल आपरेसन पर राज्य सरकार को रणनीति बनाने सलाह देना चाहते थे लेकिन आपने के. पी.एस गिल को कहा था वेतन भत्ते लेते रहिए और मौज करे।माननीय रमन सिंह जी आपकी सोच से झलकता था कि आप नक्सल समस्या पर कभी भी गंभीर नही रहे । नक्सल समस्या को खत्म करने के नाम पर आपकी भाजपा सरकार ने अरबो रुपये फूंककर भस्टाचार किया है क्योंकि केपीएस गिल का बयान से ही पता चलता है कि आपने विसेसज्ञ की राय न मानकर वेतन लो मौज करो जैसे बाते करना उन शहीदों के साथ अन्याय भरा रहा है जो नक्सली हमले में बस्तर में शहीद हुए है । कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि नक्सली हमलों का सबसे बड़ा गुनहगार है तो वो है रमन सिंह एवम आपकी भाजपा पार्टी,क्योकि 15 साल से छत्तीसगढ़ में नक्सली जड़े जमा चुके है छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 साल भाजपा को राज करने बहुमत दिया था लेकिन 15 सालों में भाजपा सरकार इस नक्सल समस्या को हल करने कोई ठोस रणनीति नही बना पाए। आज आपका बयान है कि 60 दिनों वाली सरकार की नक्सलियों से साठगांठ है जिसे आप विरासत में नक्सल समस्या दिए है ऐसी ओछी राजनीति करने वालो को जनता माफ नही करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *