November 23, 2024

सात्विक पद्धति से मधुमेह प्रबंधन पर कार्यशाला

0

रायपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रशिक्षण केन्द्र गुढिय़ारी में सात्विक पद्धति से मधुमेह प्रबंधन विषय पर कार्याशाला किया गया। इसमें पॉवर कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी दी। प्रतिभागियों ने मधुमेह प्रबंधन, मधुमेह के रोग से बचाव के कारगर उपाय को जाना। कार्यक्रम के प्रारंभ में पारेषण कंपनी की प्रबंध निदेशक तृप्ति सिन्हा ने मधुमेह प्रबंधन पर केन्द्रित कार्यशाला को समयानुकुल बताते हुए दैनिक दिनचर्या में सक्रिय रहने पर जोर दिया। साथ ही मधुमेह अथवा अन्य व्याधियों से बचने के लिए जागरूकता बनाए रखनेे का आव्हान किया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता आरबी त्रिपाठी केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, ने कहा कि औद्योगीकरण से समाज में धन संपदा की वृद्धि हुई है, किंतु दूसरी तरफ प्राय: समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवनशैली में विकृति भी आ गई है। जीवन शैली में आई विकृति के कारण विभिन्न रोगों की तरह मधुमेह रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर मधुमेह प्रबंधन सरलता से किया जा सकता है।
कार्यशाला में प्राकृतिक चिकित्सा और योग विशेषज्ञ और ध्यान केन्द्र के आचार्य सीताराम साहू की ओर से मधुमेह से बचाव के संबंध में रोचक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि आहार को औषधि की तरह उपयोग करने पर वह स्वास्थ्यवर्धक होगा। शरीर में पर्याप्त ऊर्जा का संचार करेगा। मधुमेह रोगियों के लिए गवारफल्ली इंसुलिन की तरह कार्य करती है। इसलिए उपलब्ध होने पर सब्जी में गवारफल्ली को प्राथमिकता दें और इसका सूप लें। सही आहार शरीर को एन्जाइम और एमिनों एसिड की पूर्ति करता है। कार्यक्रम का संचालन पीबी बंजारे ने किया। प्रतिभागियों के साथ वरिष्ठ अधिकारीगण डीके चावड़ा, आईएल देवांगन, मधुलिका मिंज,एसपी सोनी, एके सोनी, ने भागीदारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *