मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिये स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन के निर्देश
जांजगीर चांपा,छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस के लिए उन्हाेंने निर्वाचन के लिए नियुक्त अन्य अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, जैजैपुर, चन्द्रपुर और पामगढ़ तथा बलौदाबाजार-भांठापारा जिले के बिलाईगढ़ एवं कसडोल विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये रूटचार्ट और नियुक्त सेक्टर आफिसरों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु लेखादल, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल को सक्रिय करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने टीव्ही चैनल, केबल नेटवर्क पर दिखाये जा रहे समाचार, राजनैतिक पार्टी द्वारा जारी विज्ञापन आदि पर भी सतत् निगरानी रखने के लिए मीडिया माॅनिटरिंग दल के सदस्यों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों, मतदान केन्द्रों में शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को निर्धारित अवधि में वाहनों का संचालन, वाहनों के साथ लाउडस्पीकर, हेलीपेड, सभा करने की अनुमति सहित अन्य आदेश प्राप्त करने के लिए आनलाईन सुविधा एप्प लांच किया गया है। उन्होंने आवेदनकर्ताओं को निर्धारित अवधि में अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्हांेने सी-विजिल के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये।