November 23, 2024

रायपुर प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव,पत्रकारों के सवालो का दिया बेबाकी से जवाब

0


रायपुर :रायपुर प्रेस क्लब की भव्यता और उसकी  गरिमा का पूरा सम्मान करते हुए  आज रूबरू कार्यक्रम में शामिल  हुए  राज्य के कद्दावर नेता  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव  कार्यक्रम की शुरवात वरिस्ट पत्रकार बंधुओ ने   पुस्प्गुक्छा  भेट कर  स्वास्थ मंत्री श्री सिंहदेव का स्वागत किया ,सभी से परिचय के बाद सवालो का जवाब देते हुए विभिन्न समस्याओं पर मीडिया से खुलकर बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पुरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है, जिसमें जनहित को विशेष तरजीह देते हुए उन समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है जिससे सीधे तौर पर आम जनता प्रभावित होती है। उन्होंने राज्य सरकार के गठन के बाद से अब तक मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही में हुए नक्सली हमला निश्चित ही दुखदाई है, यह नही होना चाहिए, इस पर सुधार की आवश्यकता है। राज्य के मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को साफ संदेश दे दिया है कि वे जब तक हथियार नही डालेंगे बातचीत संभव नही हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नक्सली विचारधारा त्याग कर मुख्यधारा की ओर लौटना चाहिए।वही पत्रकार साथियो के एक सवाल पर मुसकुरते हुए सिंहदेव ने कहा

बंद गले का सूट आज नहीं सात साल पुराना है  अब किस को याद रखु , वही मीना खलखो हत्या कांड मामले पर कहा कि इस शासन द्वारा संज्ञान में लेकर इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है। न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों को 25०० रूपये धान का समर्थन मूल्य दिये जाने पर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों के जीवन में हर्ष है एवं बाजार में भी खरीद-फरोख्त बढ़ी है। युवाओं को रोजगार मामले पर कहा कि दो तिहाई लोगों के लिए रोजगार सृजन पंचायती, कृषि एवं व्यावसायी स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। महिला प्रतिनिधित्व के तौर पर उन्हें व्यक्तिगत एवं आर्थिक अवसर मिलना चाहिए। जन्म दर की स्थिति शहर से बेहतर स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रही है। शिक्षा एवं समाज के प्रत्येक पिछड़े वर्ग को आगे लाने सार्थक उपक्रम की आवश्यकता है। शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कटिबद्ध है और क्रमबद्ध तरीके से काम कर रही है। यूनिर्वसल हेल्थ स्कीम कानून के दायर लाकर लागू किये जाने की तैयारी है। राज्य में वित्तीय संकट के सवाल को नकारते हुए कहा कि फिलहाल राज्य में ऐसी कोई बात नही है। डीके एस हॉस्पिटल में गड़बड़ी मामले पर कहा कि लागत से अधिक खरीदी किये जाने से अनियमितताएं सामने आई है। प्रयास होगा कि टारगेट के साथ काम हो और डीकेएस की स्थिति में सुधार ला जा सकें। जल्द ही बेहतर चिकित्सा एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम काम करेगी। इस दरम्यिान पत्रकारों ने मेकाहारा में मीडिया कर्मी एवं फोटोग्राफर के रोकटेाक पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, महासचिव प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन, संयुक्त सचिव अंकिता शर्मा, गौरव शर्मा ,सुकांत राजपूत ,व प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *