मल्टी स्पोट्र्स सिटी में हुआ एजुकेशनल इवेंट
रायपुर। नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स (एनएआर) और छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स की ओर से भारत डेवलपर्स के सहयोग से छत्तीसगढ़ के सभी रियल्टर्स के लिए एक एजुकेशन इवेंट हुआ। यह इवेंट आज 5 अप्रैल को फाफाडीह स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट में हुआ। इस इवेंट में छत्तीसगढ़ के 300 से अधिक रियल्टर्स शामिल हुए।
कार्यक्रम में दिल्ली से आए अंतर्राष्ट्रीय स्पीकर पारितोष पाठक की ओर से सफल नेटवर्किंग की कला, और उसके फायदों के विषय में बताया गया। एजुकेश सोसयटी सीगार के प्रमुख भोमराज तिवारी ने रियल्टर्स को मल्टी स्पोटर्स सिटी का प्रेजेन्टेशन दिया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नार के एजुकेशन प्रमुख तरूण भाटिया, विशिष्ट अतिथि नार के 2019 के चयनित प्रेसिडेंट सुमंत रेड्डी थे। वहीं विशेष अतिथि के तौर पर नेशनल कन्वेंशन नार के चेयरमेन शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेक्रेटरी सीगार विकास अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के रियल्टर्स के लिए हर माह एक एजुकेशन इवेंट का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य रियल्टर्स को प्रशिक्षित करना, उनकी नेटवर्किंग बढ़ाना और आय बढ़ाना है।
अधिक जानकारी आप एन. ए. आर. की वेबसाइट पर ले सकते है।
www.narindia.com