November 23, 2024

प्रमोद दुबे के नामांकन रैली में सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हुआ प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र बंजारे

0

Raipur: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने अपने प्रभार वाले धरसींवा तिल्दा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्यासी महापौर प्रमोद दुबे के नामांकन रैली में शामिल हुए। रायपुर के सुभाष स्टेडियम के सभा मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र बंजारे मच साझा करते हुए बताया कि भाजपा झूठे वादे कर केंद्र की सत्ता तो हासिल कर ली है परंतु इस बार ऐसा नही होगा। कांग्रेस जो वादा करती है उसे निभाती भी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस ने किसानों की बढ़ती आत्महत्या को गम्भीरता से लेते हुए कर्ज माफी सहित 2500 समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल धान खरीदकर, धान का समर्थन मूल्य परअधिक राशि देने वाले भारत देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना ,जो भारत देश मे एक कीर्तिमान साबित हो रहा है। ठीक उसी तरह राहुल गांधी जी ने गरीबो की सुध लेते हुए न्यूनतम आय योजना लाया है जिसमे गरीब परिवारों को 6000 रुपये महीना 72000 हजार रुपये सालाना गरीबो की मिलने से आर्थिक रूप मजबूती के साथ दशा एवं दिसा में सुधार आएगी।कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने भाजपा की केंद्र

सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा ने पांच साल पहले दो करोड़ युवाओ को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही थी, जिसे मोदी जी ने युवाओ का मजाक उड़ाते हुए पकोड़ा तलने कहा, जो आईएएएम इंजिनियरिंग डिग्री धारियों के साथ क्रूर मजाक है। इसी तरह महगाई को लेकर यूपीए सरकार के समय भाजपा ने रामदेव को आगे लाकर कालाधन लाने की बात कही। रामदेव ने कहा था केन्द्र में भाजपा सरकार बनाओ पेट्रोल 30 रुपये गैस 300 रुपये में मिलेंगे। आज गैस 1000रुपये प्रति सिलेंडर एवं पेट्रोल 72 रुपये लीटर तक जा पहुचा है। ऐसे 20 वादों को भाजपा जुमला करार दे चुकी है ऐसे जुमलेबाज सरकार से अब छुटकारा मिलेगा। कांग्रेस के नामांकन रैली में प्रमुख रूप से जोन प्रभारी जयत साहू सेक्टर प्रभारी अरुण लहरी, रंजीत गायकवाड़, ऊदल यादव, खेम देवांगन, प्रमोद साहू, मनहरण साहू, राजू मारकंडे,गंगा राम चेलक सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *