November 23, 2024

न्याय योजना से आएगा गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन – प्रमोद दुबे

0

भाजपा की नीतियों पर जमकर बरसे प्रमोद दुबे, कहा – कांग्रेस की योजनाओं को दिया अपना नाम


रायपुर 03 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे का जनसंपर्क अभियान जारी है। अल सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान में प्रमोद दुबे क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं एवं उनके निराकरण हेतु उन्हें आश्वास्त कर रहे हैं। मंगलवार को प्रमोद दुबे ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के बलौदाबाजार जिले से की। जहां विकासखंड पलारी और ग्राम सकरी में जनसंपर्क अभियान चलाकर आम लोगों से मुलाकात की एवं कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना। प्रमोद दुबे ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में पूरी ऊर्जा और उत्साह से जुटने का आह्वान किया।

बलौदाबाजार में कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी की नीतियों पर गरजे
बलौदाबाजार के कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला न, न किसानों का कर्जा माफ और हुआ न ही महंगाई पर काबू हुआ। बल्कि जीएसटी और नोटबंदी ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी। प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा का काम कांग्रेस की योजनाओं को नाम बदलकर अपना बनाना है। उन्होने कहा कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन की शुरूआत कांग्रेस ने की थी। जबकि बीजेपी ने किसी भी पेंशन योजना को लागू नहीं किया

भूपेश सरकार ने पूरे किए वादे

प्रमोद दुबे ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे कांग्रेस सरकार ने किए थे उन्हें वह अक्षरश: पूरे कर रही है। प्रदेश के 16 लाख से अधिक किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, राज्य के बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा, 2500 रू प्रति क्विंटल में धान खरीदी साथ ही दो साल का बकाया बोनस, तेंदुपत्ता संग्रहण दर 2500 रू से बढ़ाकर 4 हजार रू मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को जमीन लौटाने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। इसके अलावा शिक्षकों की भर्तियां जो सालों से अटकी पड़ी थीं कांग्रेस ने 15 हजार शिक्षकों का भर्ती विज्ञापन निकालकर सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं को सपने प्रदान किए हैं।

नो व्हीकल डे पर प्रमोद दुबे ने की शहर को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने की अपील

रायपुर। प्रदूषण पर लगाम कसने और शहर में वाहनों की संख्या पर नियंत्रण पाने के लिए महापौर प्रमोद द्वारा शुरू की गई ‘नो व्हीकल डे’ की मुहिम ने आज अपना 40वां सफर पूरा किया। हर महीने की 3 तारीख को शुरू होने वाले नो व्हीकल डे की इस मुहिम में बुधवार को महापौर और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के नेतृत्व में राजधानीवासियों ने साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली नेताजी सुभाष स्टेडिम, नल-घर चौक से शुरू होकर कोतवाली चौक, सदर बाजार, ब्राह्मण पारा होते हुए पुरानी बस्ती थाना, लिली चौक, लाखे नगर, ईदगाह भाटा तक पहुची।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रायपुर मेयर और लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने 40वें नो व्हीकल डे के अवसर पर कहा कि शहरवासियों को हर महीने में कम से कम एक दिन को नो व्हीकल डे के रूप में मनाना चाहिए। उन्होने राजधानीवासियों से महीने में एक दिन साइकिल चलाने अथवा वाहन नहीं चलाने अथवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने अथवा पैदल चलकर रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की

सघन जनसंपर्क अभियान जारी

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रमोद दुबे का गांव-गांव, शहर-शहर में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। बुधवार को वह जनसंपर्क अभियान के दौरान आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसनी और ग्राम भिलाई में लोगों से मिले और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इससे पहले प्रमोद दुबे ने मंगलवार रात भाटापारा स्थित सिंधी समाज के प्रमुख धार्मिक गुरू बाबा गरीबदास मंदिर पहुंचकर उनके दर्शन किए एवं प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

*रायपुर लोकसभा के युवा प्रत्याशी प्रमोद दुबे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में करेंगे नामांकन दाखिल। सुभाष स्टेडियम से सुबह 10 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण विधायकगण संगठन कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रैली की सकल में भरेंगे नामांकन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *