राहुल के फैसले बेरोजगारों के हक़ में,सरकार बनी तो 22 लाख नोकारियां देंगे: बंशी कन्नौजे
रायपुर/02अप्रैल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए,कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा “जन आवाज” घोषणा पत्र जारी किया,जिसमे राहुल गांधी ने इस घोषणा पत्र में गरीब,किसान,नौजवान,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उद्योग पर विशेष ध्यान दिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि कांग्रेस सरकार आते ही देश की सरकारी संस्थाओं में रिक्त 22 लाख पदों को मार्च 2020 तक भर दिया जाएगा,एवं ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा नौकरियों की सुरक्षा के साथ ही साथ नए रोजगारो का सृजन कांग्रेस सरकार करेगी। कांग्रेस सरकार राज्यो में शिक्षा, स्वास्थ एवं स्थानीय निकायों में जो धन आबंटित करेगी,जिसमे यह शर्त होगी कि शिक्षा, स्वास्थ एवं स्थानीय निकायों में जो रिक्त पद है उनको प्राथमिकता से भरा जाए।