जनता को महंगाई की आग में झोंकने भाजपा मोदी सरकार आतुर – कांग्रेस
महंगाई की मार है, मोदी जी की सरकार है – कांग्रेस
रसोई गैस, हवाई इंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध।
रायपुर 02 अप्रैल 2019। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर से रसोई गैस के दाम को बढ़ाकर आदतन गरीब विरोधी चरित्र के कारण भाजपा ने देश की आम जनता को दोहरा झटका दिया है, एक माह के अंतराल में दूसरी बार रसोई गैस के मूल्यों पर वृद्धि की गयी है। रसोई गैस सिलेंडर के अलावा हवाई इंधन की कीमतों में भी इजाफा कर दिया गया है जिसके चलते गर्मी की छुट्टियों में हवाई किराया बढ़ने से देश के पर्यटकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि महंगाई की मार है मोदी जी की सरकार है जहां एक और यूपीए के शासनकाल में रसोई गैस की कीमत 300 से 400 रूपया हुआ करती थी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में 400 से 1000 रूपयें का दर पार कर चुकी है। पिछले माह 1 मार्च को 42 रुपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी 1 अप्रैल को फिर से रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए। भाजपा मोदी सरकार 2014 लोकसभा चुनाव में जिस महंगाई की दुहाई देकर देश की जनता से वोट प्राप्त किया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी वही मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, यह सरासर धोखा है। उज्जवला गैस योजना देश को गुमराह करने वाली योजना साबित हुई है, मोदी जी के उज्ज्वला योजना की असलियत, रसोई गैस इतनी महँगी कर दी गय है, कि कोई भी ग़रीब परिवार दुबारा रसोई गैस का सिलेंडर नही ले पा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करते हुये कहा कि मोदी जी आप तो चुनावी रैलियों में व्यस्त रहते है, आपके लिये कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस कार्यकर्ता विरोधी हो सकते है देश की आम जनता को तो खाना खा लेने दीजिए, क्यों आखिर रसोई गैस महँगी कर रहे है।