भय, आतंक और अराजकता के चलते छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़ : संजय श्रीवास्तव
रायुपर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश की भूपेश- सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए वसूली वाली सरकार बताया है। श्री संजय श्रीवास्तव.ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदलने का नारा तो दिया पर यह बदलाव बदले की राजनीति, आतंक, भय, अराजकता के चलते अपराधगढ़ के रूप में नजर आ रहा है।
भाजपा प्रवक्ता श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार कर्जा लेकर कांग्रेस के उस अखबार को 50 लाख का विज्ञापन दे रही है, जिसकी आड़ में किए गए फर्जीवाड़े के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां इन दिनों जमानत पर हैं। अपने इन जमानतशुदा नेताओं की चाटुकारिता में लगे प्रदेश के जमानतशुदा अश्लील सीडी कांड के आरोपी मुख्यमंत्री प्रदेश का खजाना खाली कर देने के बाद अब कांग्रेस का खजाना भरने की नित-नई स्कीम पर काम कर रहे हैं। शराब की निर्धारित दर से 50 रुपए तक अधिक पर बिक्री कराके उस अवैध कमाई से कांग्रेस की फंडिंग करने वाली भूपेश सरकार अब प्रदेश के कोयला व्यापारियों से 10 रुपए प्रतिटन सीमेंट कारखानों से 15 रुपए प्रति बोरी वसूलने में लगी है। सरकारी खरीद में कमीशनखोरी करने वाली सरकार व्यापारियों से भी जबरिया चंदा उगाही कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार की शह पर अराजक तत्व बलवा, मारपीट तक कर आतंकराज चला रहे हैं। इन सबके चलते लोग भूपेश टैक्स के नाम चंदा और पैसा देने के लिए विवश किए जा रहे हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहाल हो चली है। राजधानी तक में लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है तो प्रदेश के बाकी इलाकों की कल्पना की जा सकती है। पर इन सबसे बेखबर सत्ता के मद में चूर मुख्यमंत्री सियासी नौटंकियां करने में ही लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनता का इस सरकार से पूरी तरह मोहभंग हो गया है और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें इनकी जमीन दिखाएगी।