November 23, 2024

बारह हजार गरीबो का हक़ छीन रही सरकार:कौशिक

0

रायपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने आज पत्रकार वार्ता में कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के बाद हमने सब की चिंता की और समय पर लोगो के लिए योजना बनाई, जिसके कारण प्रदेश में खुशयाली आई। इसी सिलसिले में अन्नपूर्णा दालभात केंद्र खोले गए ताकि सबको भोजन मिले। इस केंद्र में जिनको कार्य मिला उनको सरकार की ओर से सब्सिडी दी गई।

कांग्रेस ने कहा की केंद्र सरकार चावल नही दे रही है इसलिए बंद  कर रहे है, इसके लिए प्रदेश सरकार दोषी है जिसने अपना पक्ष ठीक से नही रखा, अगर ठीक से प्रेजेंटेशन देते तो बंद  नही होते। इसका मतलब है की राज्य सरकार ने अपना पक्ष ठीक से नही रखा इसलिए बंद  हुई।

मंत्री जी का बयान आया है की हम इस योजना का रिव्यु करेंगे। जब निर्वाचन आयोग ने कुछ योजना के लिए छूट दी है तब उन्हें आयोग से अनुमति मांगना चाहिए और लागू करना चाहिए, अगर कहे तो हम भी इसका सहयोग करेंगे। सरकार को अपनी जवाबदारी से नही बचना चाहिए। इसलिए भ्रम फैलाने की जरूरत नही है।

समय समय पर सरकार योजनाओ का रिव्यु करती है, इसलिए डॉ रमन ने नामक की योजना प्रारम्भ की, ताकि कुपोषण को सुपोषण में ला सके इसलिए चने की योजना बनाई। हमें लगता है सरकार की नियत ठीक नाही है, केवल इसलिए बंद करना की भाजपा ने इसे शुरू किये है तो ये दुर्भाग्य जनक है। हमें  इसे ये नही देखना चाहिए की किसने शुरू किया है बल्कि उसके फायदे देख कर रिव्यु करना चाहिए।

जिस प्रकार सरकार द्वारा ताबड़तोड़ 12000 करोड़ की उधरी ली है जिसकी ब्याज देना है ये  छत्तीसगढ़ के लिए संकट का समय है। आने वाले समय में ये संकट का सूचक है।

अपने घोषणा पत्र में इन्होंने शराब बंदी की बात कही थी, बेरोजगारों को भत्ते देने की बात कही है वो कुछ भी नहीं  हुआ है। अपनी कमियों को केंद्र के ऊपर मढ़ना इनकी आदत है। दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर सरकार बच नही सकती।ये सरकार की नियत है कथनी करनी है।

जिस प्रकार से मोदी जी ने काम किया है, जिनके कारण हम पूरे विश्व में जो स्थान बनाये है, उससे हमे ये विश्वास है की आने वाले समय में फिर से मोदी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *