यूथ आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की
बिलासपुर,यूथ आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे ने लोकतंत्र के महापर्व पर सभी वर्ग व समुदाय के लोगों से मतदान करने की अपील की है उन्होंने कहा कि यही वह वक्त है जब जनता अपने मतदान का उपयोग कर अपनी ताकत का एहसास कराती है यही वह वक्त है जब जनता को सही प्रत्याशी का चयन करना चाहिए और मतदान के लिए ना सिर्फ खुद बल्कि आसपास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए पिछले विधानसभा चुनाव में स्वीप के आइकॉन रहे अभिनेता अखिलेश पांडे ने सभी वर्ग व समुदाय के बीच जाकर मतदान के लिए जागरूक किया था और लोकतंत्र के इस महापर्व में भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वह सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि मतदान अवश्य करें जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गया था मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए और इस जागरूकता कार्यक्रम में अभिनेता अखिलेश पांडे ने अहम किरदार निभाया था और समाज के सभी वर्ग व समुदाय के बीच पहुंचकर ना सिर्फ उन्हें जागरूक किया बल्कि उन्हें आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने के लिए कहा और उनके इस अभियान में समाज का कोई भी वर्ग उनसे छूटा नहीं था छोटे से लेकर बड़े वर्ग तक उन्होंने सारे जगह जाकर सभी लोगों को जागरूक किया था जब हमने लोकतंत्र के इस महापर्व के बारे में उनसे पूछा कि इस चुनाव के दौरान वह मतदाताओं से क्या कहना चाहेंगे तब उन्होंने बताया कि यह उनका सामाजिक दायित्व है कि वह समाज के सभी वर्ग व समुदाय के लोगों के मतदान के लिए प्रेरित करें और इसके लिए वह अपने स्तर पर सतत प्रयासरत रहेंगे जब हमने उनसे पूछा की इस अभियान में उन्हें किसी के सहयोग की आवश्यकता है तब उन्होंने कहा की उनका काम लोगों को जागरूक करना है और अपने स्तर पर जितना वह कर सकते हैं वह अवश्य करेंगे और सभी लोगों को एक बार फिर से मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे