November 23, 2024

अजय चंद्राकर पर कांग्रेस का पलटवार , न्याय योजना का विरोध कर भाजपा ने अपने पूंजीपति सोच को आगे बढ़ाया किसान, मजदूर, गरीब, महिला विरोधी है भाजपा:त्रिवेदी

0


रायपुर/27 मार्च 2019। विधानसभा चुनाव में भारी पराजय के बाद लोकसभा चुनावों में भाजपा की लुटिया डूबती देखकर बौखलाहट में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की बयानबाजी पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा की राष्ट्रवाद की सच्चाई को सभी भारतवासी और छत्तीसगढ़वासी बखूबी जानते और समझते है। मजदूर, किसानों, ठेलो, गुमटी वालो, पान ठेला, रिक्शा ठेला चलाने वाले कुलियो गरीबों की घर की महिला की खाता में 72000 रू. प्रतिवर्ष न्यूनतम आय देने की गारंटी योजना न्याय की घोषणा कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश का दिल जीत लिया है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसी भी गरीब हितकारी फैसले से चंद बड़े पूंजीपतियों साझेदारों की हिमायत भाजपा को पेट में दर्द होने लगता है। किसान, गरीब, मजदूर एवं युवाओं की आर्थिक संकट दूर करने जब योजना बनाई जाती है तब भाजपा को पीड़ा होती है। भाजपा नेताओं की गरीब विरोधी सोच के कारण ही छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के 15 सीट में समेट दिया। अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाकर भाजपा मोदी को घर बैठायेगी।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना देश के इतिहास की विफलतम योजनाओं में से एक है। बीजेपी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अजय चंद्राकर की सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना जब लागू की गई तो छत्तीसगढ़ के लगभग सारे अस्पतालों ने और डॉक्टरों ने और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तक ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया था। अब जब कांग्रेस पार्टी ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लाई है, जो बीमा आधारित योजना नहीं गरीबों को स्वास्थ्य सेवा आधारित योजना आदिवासी इलाकों में सुदूर अंचलों में स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी लाने का संकल्प है। जीडीपी का 1.08 प्रतिशत जो आज स्वास्थ्य में खर्च होता है, को बढ़ाकर 3 प्रतिशत तक ले जाने और बेहतर अस्पताल ज्यादा डॉक्टर उपलब्ध कराने के सर्वांगीण स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यक्रम कांग्रेस ने सामने रखा है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की हवाइयां उड़ने लगी है। कमीशनखोरी पर आधारित आयुष्मान बीमा योजना की विफलता के बचाव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में गुणात्मक सुधार आएगा और अजय चंद्राकर जी की सरकार ने जिस तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं को खिलवाड़ किया, जिस तरीके से दबाव में कमीशन खोरी हुई उसके लिए अजय चंद्राकर को देश और प्रदेश कभी माफ नहीं करेगा।

छत्तीसगढ़ में शराब सरकारी दुकानों से बेचने के मंत्री मंडलीय फैसले मं भागीदार रहे अजय चंद्राकर द्वारा शराबबंदी को लेकर व्यक्त चिंता पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में शराब का दुरूपयोग करने की भरपूर कोशिश की। पाटन, धरसींवा, सांकरा, भाठापारा, बलौदाबाजार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ाई भी थी।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अजय चंद्राकर के द्वारा लगाये गये कांग्रेस प्रत्याशियों को सरकारी गाड़ी में शराब पहुंचाने के आरोप को निराधार, बेबुनियाद और तथ्यहीन करार दिया। अजय चंद्राकर आश्वस्त रहे कि शराब द्वारा चुनाव को प्रभावित करने में भाजपा के प्रयत्न लोकसभा चुनावों में भी विधानसभा चुनावों की ही तरह विफल होंगे। छत्तीसगढ़ से लोकसभा की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को ही सफलता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *