निर्वाचन आयोग की निगरानी के दौरान जब्ती का आँकड़ा हुआ 51 लाख के पार
सघन जाँच अभियान में लगभग 27 लाख रूपए नकद राशि जब्त
रायपुर, लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग की निगरानी टीमों द्वारा प्रदेश में अवैध धन, वस्तुओं तथा अन्य द्रव्यों के परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रखी जा रही है। नकदी, आभूषणों तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण को कठोरता से प्रतिबंधित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है, जिसकी कुल कीमत 51 लाख 92 हजार 864 रूपए है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।
पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 25 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 26 लाख 97 हजार 100 रूपए नकद, शामिल है, वहीं इस दौरान 2 हजार 171 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख 33 हजार 814 रूपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख 61 हजार 950 रूपए है।