सेंसेक्स टुडे: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिसले
नई दिल्ली : सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुला। इसमें सेंसेक्स 313.61 अंक गिरकर 37,851.00 और निफ्टी 61 पॉइंट नीचे आकर 11395.65 पर थे। इससे पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 222 अंक गिरकर 38164 और निफ्टी 64 अंक गिरकर 11456 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की बात करें तो ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया और पावर ग्रिड हरे निशान पर खुले थे। वहीं मारुति, एशियन पेंट्स, टीसीएस, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, रिलायंस, यस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, टाटा मोटर्स आदि के शेयर लाल निशान पर खुले।