November 23, 2024

भाजपा अपने लक्ष्य मुताबिक सीटे जीतेगी- संजय श्रीवास्तव

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भाजपा प्रत्याशियों को लेकर की गई टिप्पणी को कांग्रेस की हताशा का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी प्रत्याशी मजबूत जनाधार रखते हैं और यह सच्चाई कांग्रेसियों को प्रदेश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में दिखाने जा रही है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को कामचलाऊ और औपचारिक बताने वाले कांग्रेस के लोग पहले अपनी जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हो लें। प्रदेश की जनता से छलावा करके झूठ का जाल फैलाने और वादाखिलाफी करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार तीन महीने में ही लोगों का विश्वास और समर्थन खो चुकी है। आधी-अधूरी कर्जमाफी, धान मूल्य की अंतर राशि और दो साल के बोनस का भुगतान नहीं करना और केन्द्र की किसान सम्मान निधि योजना में अड़ंगा डालना जहां किसानों के साथ छलावा है, वहीं सवर्ण आरक्षण और बेरोजगारी भत्ता न देकर प्रदेश के लाखों युवकों-विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ करने वाली प्रदेश सरकार ने शराबबंदी पर वादा खिलाफी कर महिलाओं को भी छला है। बिजली बिल और संपत्ति कर के वादे भी अब तक अमल के इंतजार में हैं और जो घोषणा अप्रैल से अमल में आ रही है, वह भी अपने वादे से मुकरने का ही प्रतीक है। प्रदेश की जनता इन तमाम झूठ, छलावों और वादा खिलाफी का हिसाब कांग्रेस से चुकता करेगी।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता के लिए ललायित कांग्रेसी भाजपा प्रत्याशियों की संघर्षशीलता और जनाधार को कम आंकने की भूल न करें। छत्तीसगढ़ के घोषित सभी प्रत्याशियों ने सीधे जीवंत जनसम्पर्क करके पार्टी को अपने समर्पण व पुरुषार्थ से खड़ा किया है। कांग्रेस के लोगों को भ्रम नहीं पालना चाहिए। वे समझ लें कि जमानत पर घूमने वाले मुखिया की झांसेबाजी में प्रदेश अब नहीं आने वाला है। भाजपा अपने लक्ष्य के मुताबिक सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *