December 14, 2025

स्मार्ट सिटी के फिटनेस सेलीब्रेशन “मटरगश्ती” में शामिल हुए रायपुरियंस

0
Matargasti

रायपुर , स्मार्ट सिटी में हेल्थ अवेयरनेस व फिटनेस के लिए हर रविवार कटोरातालाब में आयोजित होने वाले सेलिब्रेशन ”मटरगश्ती” में महिलाएं, बच्चे सभी जमकर झूमें। रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कमिश्नर शिव अनंत तायल, अपर आयुक्त अविनाश भोई भी शामिल हुए। सभी ने जुंबा, लूडो, क्रास ,ओपनर जिम का आनंद लिया। रायपुरियंस के बीच खासे लोकप्रिय इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोग परिवार सहित शामिल होकर अपने संडे की सुबह और फिटनेस को सेलिब्रेट करते हैं। इस कार्यक्रम में इंजीनियर नीतिश झा, शैलेंद्र पटेल, अर्जित दीवान, कृति शर्मा सहित आरोग्य आश्रम के इंस्ट्रक्टर, एमीटी के स्टूडेंट सहित शहरवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed