November 23, 2024

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी। होलीका उत्सव बधाईयां

0

रायपुर 20 मार्च 2019 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश की जनता को होली का उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विश्व में रंगों का यह अनूठा त्योहार वर्ष भर की कटुता और आपसी बैर भाव को भुलाकर मिलन और आनंद का सुखद अवसर प्रदान करता है हिंदू वर्ष के समापन की सूचना भी देता है। होली हमारे जीवन के उन्मुक्त प्रवाह का भी प्रतीक है प्रकृति भी मनुष्य को अपने क्रियाकलापों से निराश नहीं होने देना चाहती इसलिए नीरस जीवन में समरसता भरने जीवन में एक नए उत्साह का संचार करती है इस दृष्टि से इस त्यौहार का प्रचलन हुआ, इस त्यौहार से पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई है।होलिका दहन हमारे जीवन में धर्म की विजय का प्रतीक है होलिका दहन के संदर्भ में हमारी पौराणिक कथा हिरण्यकश्यप भक्त प्रल्हाद की प्रचलित है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को फागुन मास के होलीका उत्सव की बधाइयां देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता को संबल बनाने और पारंपरिक द्वेष भाव को मिटाने के लिए होली के त्यौहार को स्वस्थ शालीन और संस्कृतिक ढंग से मनाते हुए हम अपने जीवन समाज व प्रदेश को प्रसंता वह विकास के रंग से परिपूर्ण करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *