अमित जोगी की पहल पर हुई कोटवारों के वेतन में ५० फ़ीसदी वृद्धि ::कोटवार संघ में ख़ुशी की लहर, जताया अमित जोगी का आभार 

0
amit jogi photo2

– अमित जोगी ने राजस्व मंत्री को करवाया था कोटवारों की समस्याओं से अवगत
– मंत्री ने किया ५० प्रतिशत वेतन वृद्धि का अनुमोदन 

– कोटवार संघ में ख़ुशी की लहर, जताया अमित जोगी का आभार 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर प्रदेश के कोटवारों को उनके कार्य के अनुरूप वेतन न मिलने व उनकी ख़राब आर्थिक स्तिथि को ध्यान में रखते हुए मरवाही विधायक अमित जोगी ने १६ मार्च २०१७ को राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडेय को पत्र लिखकर कोटवारों के वेतन भत्ते बढ़ाये जाने का अनुरोध किया था। विधायक जोगी की इस पहल पर राजस्व विभाग ने कोटवारों के वेतन में ५० प्रतिशत की वृद्धि और अन्य सुविधा प्रदान किये जाने का अनुमोदन कर दिया है। विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है और अतिशीघ्र वेतन वृद्धि का लाभ कोटवारों को मिलेगा। राजस्व मंत्री के कार्यालय से अमित जोगी को प्राप्त हुए जवाबी पत्र में यह जानकारी दी गयी है। वेतन वृद्धि से कोटवार संघ में ख़ुशी की लहर है और समस्त कोटवारों ने विधायक जोगी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed