November 23, 2024

सुरक्षा के तमाम दावो के बीच फिर दहला बस्तर, 1 जवान शहीद 2 गंभीर

0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनाने के बाद से ही पुख्ता सुरक्षा के दावे तो सरकार कर रही है प्र जमीनी हक़ीकत इससे परे है. नई सरकार बनाने के बाद से ही सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी कर ऐसा जताया था की अब बस्तर के हालत बहतर होंगे पर आज ही नक्सलियों ने सरकार के दावो को धत्ता बता दिया है. प्राप्त जानकर के अनुसार सीआरपीएफ की टीम गश्त पर निकली थी. सीआरपीएफ जवान अरनपुर से कोंडासावली के बीच पहुंचे ही थे कि इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से ही बिछी बारूदी सुरंग को विस्फोट कर उड़ा दिया.

नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमले के मामले में एक जवान के शहीद होने और दो की हालत नाजुक होने की खबर है. वहीं इस हमले में घायल जवानों को इलाजे के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर ही एक जवान शहीद हो गया था वहीं एयरलिफ्ट के दौरान एक और जवान ने दम तोड़ दिया है.

इधर लोकसभा चुनावो की घोषणा होने के बाद बस्तर क्षेत्र में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है, ऐसे में इस प्रकार की घटना होने से सुरक्षा के तमाम दावो की पोल खुल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *