November 23, 2024

समाजसेवी संध्या रामावत ने कोड़ाकु समाज के उत्थान का लिया संकल्प ,पेश की अनोखी पहल

0

बैकुंठपुर : संज्ञा समाज सेवी संस्था की संरक्षिका संध्या रामावत के द्वारा स्वयं सिद्धा अभियान के साथ कोड़ाकु जनजाति के साथ ही अन्य विलुप्त जनजातियों के हित में अभियान प्रारम्भ किया गया । जिसके तहत उनके स्वास्थ्य शिक्षा तथा स्वालंबन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य किया जाएगा जिससे उनको शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।
विदित हो की कोड़ाकु जनजाति के लोग मुख्य रूप से गिट्टी तोड़ने का काम वर्षो से करते आ रहे है, जिससे उनकी आर्थिक समाजिक विकास धीमी है ।वर्तमान एवं आने वाले पीढ़ी समाज के मुख्यधारा से जुड़कर किशोरी बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर स्वरोजगार से जुड़े,तथा सरकारी नौकरी पा सके इसी उद्देश्य के साथ यह अभियान प्रारम्भ किया गया है।कोड़ाकू जनजाति के सपनो को साकार करने के लिए संध्या रामावत ने उक्त संस्था के माध्यम से नरकेली पंचायत के ललमटिया पारा जाकर महिला दिवस के अवसर पर उनके बीच जाकर अनेक कार्यक्रम कर प्रोत्साहित किया तथा उस गाँव को गोद लेकर विकास करने का घोषणा किया साथ ही उनको अपनी परंपरागत कार्य के अलावा और दूसरा कार्य आर्थिक विकास की मुख्यधारा में जुड़कर अपने समाज को आगे बढ़ाने सुझाव भी दिया ।
समाजसेवी सन्ध्या रामावत के इस नेक कार्य से कोड़ाकु जनजाति के लोगों में खुशी की लहर के साथ एक नई उम्मीद जगी है।।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की शैल सिंह ,राजेश्वरी विश्वकर्मा ,किरण अग्रवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *