शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में गुरु जी को हुई जेल
कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक ने जब वेतन के बारे में कलेक्टर से बात की तो उन्हें वेतन तो मिला नहीं बल्कि उल्टा जेल की हवा खानी पड़ी गई। साथ ही शिक्षक पर प्रशासनिक आतंकवाद का भी आरोप लगया गया है। हालांकि शिक्षक शुक्रवार जमानत पर रिहा हो गए, लेकिन इस घटना को लेकर शिक्षाकर्मी संघ ने निंदा की है। वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण के पहले चरण में हुई घटना को लेकर कोरिया जिला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बैकुंठपुर में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी दौरान शिक्षाकर्मी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने निर्वाचन अधिकारी के सामने समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत की।
वहीं, जिला कलेक्टर ने मामले को लेकर ग्राम पंचायत और शासकीय कार्य में बाधा डालने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।