September 27, 2025

दुर्भावना ही भूपेश सरकार की पहचान -विजय शर्मा

0
bjp1

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि जगदलपुर में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बदले की भावना से प्रशासन काम कर रही है, हम सब इसका कड़ा विरोध करते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है और जब भूपेश सरकार के एक मंत्री ही गलत भाषा का इस्तेमाल कर समाज की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं, ऐेसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों पर मंत्री के विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं पर गलत ढंग से कार्रवार्ई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्रवाईयों से हमारा मनोबल कमजोर होने वाला नहीं है। हम और मजबूती के साथ इस तानाशाह सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। भाजपा चुनाव विधि प्रकोष्ठ संयोजक नरेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं को भय दिखाकर कार्रवाई किया जा रहा है, वह असंवैधानिक है। जिस तरह की गिरफ्तारियां हुई हैं। वो निंदनीय है। यदि कार्रवाई करनी हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने मंत्री जय सिंह अग्रवाल जैसे बदजुबानी करने वाले मंत्री पर कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे मंत्री के घटिया एवं निंदनीय बयान के कारण ही भावनाएं भड़की हैं। मंत्री का बयान आदिवासी समाज का अपमान है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता से मांफी मांगते हुए मंत्री को जल्द बर्खास्त करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed