पूर्व गृहमंत्री के पुत्र के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराने दिया आवेदन , डी.के.सोनी ने आरटीआई से जानकारी प्राप्त कर किया खुलासा
मामला 2014 में अपने को शादी शुदा घोषित किया था लवकेश पैकरा जबकि 2017 में लवकेश की शादी हुयी थी, पहले 2014 के शपथ पत्र में पत्नी का नाम बासमती पैकरा बताया था 2017 में जब वास्तविक विवाह हुआ उसमें पत्नी का नाम दुर्गावती(रानी) कार्ड में छापवाया गया | पेट्रोल पंप लेने हेतु दिया गया झूठा शपथ पत्र सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेज से हुआ खुलासा
अजय तिवारी
सूरजपुर: अधिवक्ता एवं आर0टी0आई0 कार्यकर्ता डी. के.सोनी के द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र थाना जयनगर में प्रस्तुत किया गया जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि अम्बेडकर चौक अंबिकापुर से रेल्वे स्टेशन एन0एच0 43 पर पेट्रोल पंप के आउटलेट डीलरशिप के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिनांक 13/10/2014 को समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन निकाला था, उक्त विज्ञापन आधार पर लवकेश पैकरा के द्वारा उपरोक्त स्थान पर आउटलेट डीलरशिप के लिए दिनांक 17.11.2014 को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के समक्ष सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया उक्त आवेदन में लवकेश पैकरा की संपूर्ण जानकारी, तथा विवाहित, अविवाहित होने के संबंध में पूरी जानकारी, एवं जमीन के संबंध में जानकारी, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी, स्थायी निवासी, जाती प्रमाण पत्र सम्पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत किया गया|
उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है की लवकेश पैकरा द्वारा जो जानकारी इंडियन ऑयल के समक्ष प्रस्तुत किया गया है उसमें उनके द्वारा अपना शपथ 100 रुपये के स्टाम्प में दिनांक 17.11.2014 को निष्पादित किया गया था जिसमें श्री एच0एन0मिश्रा नोटरी सूरजपुर के द्वारा उक्त शपथ पत्र को प्रमाणित किया गया जिनके समक्ष लवकेश पैकरा ने शपथ पत्र में अपना हस्ताक्षर कर शपथ ग्रहण किया । उक्त पत्र शपथ में लवकेश पैकरा ने कंडीका क्रमांक 4 में यह शपथ ग्रहण किया है कि “मैं विवाहित हूं मेरी पत्नी का नाम श्रीमति बासमंती पैकरा है न मेरे और ना मेरी पत्नी के पास डीलरशिप /डिस्ट्रीब्यूटरशिप है या किसी तेल कम्पनी के रिटेल आउटलेट या एसकेओ-एलडीओ डीलरशिप या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप का आशय पत्र है|”
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है की लवकेश पैकरा द्वारा दिनांक 17.11.2014 को जो शपथ पत्र निष्पादित किया गया वह गलत एवं भ्रामक तथा झूठा शपथ पत्र दिया गया क्योंकि दिनांक 17.11.2014 तक लवकेश पैकरा का कोई भी विवाह किसी भी लड़की के साथ नहीं हुआ था श्रीमति बासमंती पैकरा नाम की कोई भी महिला लवकेश पैकरा की पत्नी नहीं बनी है, मात्र आउटलेट डीलरशिप लेने के लिए तथा शासन के योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन के कम्पनी इंडिया ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के समक्ष झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया | वास्तव में लवकेश पैकरा का विवाह रस्म दिनांक 16 जून 2017 शुक्रवार को मंडपाच्छादान एवं हरिद्रालेपन, दिनांक 17 जून 2017 शनिवार को मातृका पूजन एवं दिनांक 18.6.2017 रविवार को बारात स्वागत एवं पाणिग्रहण का कार्यक्रम सिल्वर स्प्रिंग (इको फ्रेंडली रिपोर्ट) ऊर्जा पार्क के पास व्हीआईपी रोड रायपुर में संपन्न हुआ तथा दिनांक 21.6.2017 दिन बुधवार को ग्राम चेन्द्र भटगाँव कालरी जिला सूरजपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया |
उक्त तथ्यों को प्रमाणित करने के लिए लवकेश पैकरा एव कु0 दुर्गावती(रानी) के शादी का कार्ड भी शिकायत के साथ प्रस्तुत किया गया है|लवकेश पैकरा द्वारा झूठा शपथ पत्र इसलिए इंडियन ऑयल कम्पनी को दिया गया क्योंकि पूर्व से लवकेश पैकरा की माँ श्रीमति शशिकला पैकरा के नाम से प्रतापपुर में इंडियन ऑयल कम्पनी का एलपीजी ग्रामीण वितरण का डीलरशिप है, इंडियन ऑयल कम्पनी का यह नियम है कि अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से किसी भी कम्पनी का डीलरशिप या वितरण का एजेंसी है तो उस परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को दूसरा डीलरशिप प्रदान नही किया जा सकता है | चूकि लवकेश पैकरा अविवाहित था, और उसे इंडियन ऑयल कम्पनी का आउटलेट डीलरशिप प्राप्त करना था इस कारण से अपने आप को शादी शुदा बता कर अपनी पत्नी का नाम काल्पनिक रूप से उल्लेख कर शासन के कम्पनी को गुमराह कर तथा इंडियन ऑयल कम्पनी के अधिकारियों को प्रभावित कर झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर उक्त आउटलेट डीलरशिप प्राप्त किया गया है, जो एक अपराधिक कृत्य है जिसमे प्रकरण दर्ज किये जाने का आवेदन दिया गया है|
वहीं डी.के.सोनी ने बताया की पूरे प्रदेश की जनता को यह जानकारी है कि लवकेश पैकरा का विवाह दिनांक 18.6.2017 को रायपुर स्थित सिल्वर स्प्रिंग इको फ्रेंडली रिसॉर्ट ऊर्जा पार्क के पास व्हीआईपी रोड रायपुर में हुआ उक्त विवाह में प्रदेश के सभी मंत्री, अधिकारी एवं नेता शामिल हुए थे, उक्त दिनांक के सभी समाचार पत्रों में विवाह की बधाइयाँ छपी हुयी थी जो इस बात को प्रमाणित करती है |