November 23, 2024

नाराज लालू ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम- हवा में बात ना करें, जल्द करें सीटों का फैसला

0

पटना । कांग्रेस की महत्वाकांक्षा और नखरे से तंग राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सीटों के तालमेल और आखिरी दौर की बातचीत के लिए उसे तीन-चार दिनों का अल्टीमेटम दिया है। लालू ने साफ कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस हवा में दावा न करे। क्षेत्रीय दलों का सम्मान करते हुए हैसियत के हिसाब से बात करे। राजद प्रमुख ने अपना संदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंचा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक राजद और कांग्रेस के लिए अगला दो-तीन दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बातचीत बनी तो ठीक नहीं तो दूसरे विकल्पों पर भी दोनों दल बढ़ सकते हैं। बिहार में पहले चरण में चार सीटों के लिए 18 मार्च से पर्चे भरे जाने हैं।

दरअसल, महागठबंधन में सीट बंटवारे के मसले पर पिछले ढाई महीने से घटक दलों में लगातार बातचीत हो रही है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकल सका है। रांची में रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे लालू ने भी कई बार खुद पहल की है।

तेजस्वी यादव के भी दिल्ली के कई दौरे लग चुके हैं। प्रदेश के नेताओं से भी बात हो रही है। किंतु नतीजा आज भी वही है, जो ढाई महीने पहले था। चुनाव के एलान के बाद राजद अब बेसब्र हो रहा है। राजग में सीटों की हिस्सेदारी तय हो जाने के कारण भी लालू पर दबाव बढ़ रहा है। महागठबंधन के छोटे घटक दल भी लालू पर दबाव बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *