जी और श्री में उलझी भाजपा, कांग्रेस, की सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत,
,रायपुर ।सोशल मीडिया वो शसक्त माध्यम हैं जहाँ पर अपनी बात कहने का हक़ सभी को है, लेकिन मामला तब रोमांचक हो जाता है जब अपनी ही कही गई बाते आइने की तरह सामने आ कर खड़ी हो जाती है,अब जनता किस की तरफ जाए, अपना दिमाग़ रखे कूल फालतू की बात जाए भूल,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जैश-ए-अजहर के सरगना मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी’ कहने पर बवाल मच गया है। जिसके बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर है.
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बचाव में भाजपा के दिग्गज नेताओ द्वारा आतंकियों को जी कहा जाने वाला वीडियो भी जारी कर दिया है।
कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो में एक न्यूज़ चैनल की फुटेज है जिसमे भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेताओ को आतंकियों को इज्जत के साथ जी कहकर संबोधित करते हुए दिखया गया है। इस लिए तो बुजुर्गो ने कहा है जनाबजुबान सम्हाल के इधर इस बवाल के बाद चुनाव को देखते हुए भाजपा ने मामले को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है, इसके बाद बाकायदा रायपुर शहर के बूढ़ापारा में भाजपा द्वारा शहीदों के अपमान की बात कह कर आंदोलन किया जा रहा है, तो वही कांग्रेस पार्टी ने कहा है की भारतीय जनता पार्टी के नेता जिन्हें राहुल गांधी के जी कहने पर आपत्ति है वे ही पहले ये गलती कर चुके है। पांच साल महबूबा की सरकार के साथ गलबहिया कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाते रहे है उन्हें जिंदाबाद पर तो आपत्ति नही थी और वे जी पर आपत्ति कर रहे है।