कर्मचारी फेडरेशन ने की प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी से चर्चा
कोरिया,अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में घटक संगठनों के अन्य साथियों के साथ दिनाक8/3/19को प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन गौरव द्विवेदी से चर्चा कर उनसे राज्य कर्मचारियों के 7%महगाई भत्ता पीछे होने और कर्मचारियों में रोष होने की बात कही गयी । जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा फेडरेशन को आश्वस्त कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को आपकी भावनाओं से अवगत कराऊँगा और सार्थक पहल करूँगा। जिसके फलस्वरूप प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की और आज दिनांक 9/3/19को छ0ग0 के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद दरिया दिल दिखाते हुए राज्य के कर्मचारियों को 9%महंगाई भत्ता देने की घोषणा के साथ ही छ0ग0के पुलिस कर्मियों को सप्ताह मे एक दिन का अवकाश देने की घोषणा की । आगे गजानन तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की खराब स्थिति के बावजूद राज्य के कर्मचारियों को यह सौगात देकर साबित कर दिया की हम सिर्फ किसानों मजदूरों के बारे में ही नहीं सोचते। हमें अपने कर्मचारियों की भी चिन्ता है ।
और अब कर्मचारियों को भी लगने लगा है कि हमारी यह जो नयी सरकार है।वह अपने घोषणा पत्र में की कर्मचारी हितैषी घोषणा को लागू करेगी । पिछली सरकार जैसे सिर्फ घोषणा वीर नहीं बनेगी। वर्तमान में मुख्यमंत्री के एक साथ दो महंगाई भत्ते की किस्त देने और पुलिस वालो को एक दिन का अवकाश देने से कोरिया जिला के कर्मचारियों में काफी खुशी का माहौल है। जिसके लिए जिले के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक गजानन तिवारी और फेडरेशन के समस्त कर्मचारीगणों के द्वारा अपने प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला एव घटक संगठनों के प्रान्ताध्यक्षो के साथ प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी तथा छ0ग0 के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया है।