प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,,प्रेरक पर होगी एफआईआर
हितग्राही की रकम हस्तांतरित कराने वाले उपसरपंच,सचिव,प्रेरक पर होगी एफआईआर
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफी प्रदेश प्रतिनिधि
बैकुण्ठपुर-ंउचय कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं कीजाएगी। किसी भी शिकायत की तत्काल जांच कराई जाएगी और दोषी पाएजाने पर कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। उक्ताश के विचार जिला पंचायत केमुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने एक मामले पर जानकारीदेते हुए बताया। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाहीऔर हेरफेर करने की मंशा रखने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुएउन्होने कहा कि यह गरीब हितग्राहियो के पक्के आवास बनाकर देने कीअति महत्वाकांक्षी योजना है। इसमे किसी भी स्तर पर दोषी के विरूद्धकड़ी कार्यवाही तत्काल की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के एक इसीतरह के मामले में उन्होने ग्राम पंचायत के उपसरपंच, सचिव और प्रेरक परतत्काल एफआईआर कराने के निर्देश सोनहत सीइओ को जारी किए। इससंबंध में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापतिने बताया कि सोनहत जनपद अंतर्गत दो ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्रीआवास योजना के हितग्राहियों के खाते से गलत तरीके से राशि आहरण केमामले में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर जिला पंचायत के सहायकपरियोजना अधिकारी और इ पंचायत के डीपीएम की एक संयुक्त टीम बनाकरमामले की जांच कराई गई।जांच रिपोर्ट में अधिकारियों ने यह पाया कि ग्राम पंचायतम-हजयारटोला में रहने वाले श्रीमतीफुलबस और श्रीमती सुमरिया कोप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसग-सजय़ ग्रामीण ब्ेांक कीकटगोड़ी स्थित शाखा में प्रथम किश्त के रूप में 52 हजार रूपए की राशिप्राप्त हुई थी। इसके बाद ग्राम पंचायत के सचिव श्री अजय पांडे और प्रेरकअनिल कुमार के द्वारा श्रीमती फुलबस से एक फार्म भरवाकर 49हजार रूपए अपनेखाते में अंतरित करा लिए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत म-हजयारटोला निवासीश्रीमती सुमरिया से एक फार्म भरवाकर प्रेरक श्री अनिल कुमार ने 49हजार रूपए कीराशि अंतरित करा ली। दोनेा हितग्राहियों ने बताया कि उक्त राशि के नामपर दोनों ने सामग्री गिराए जाने को कहा परंतु दो माह बीतने के बादभी निर्माण सामग्री प्रदान नहीं की। जांच दल ने यह भी पाया कि इसीप्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों म-हजयारटोला निवासी श्रीगोपाल सिंह,बेलार्ड निवासी श्री प्रकाश सिंह, और रावतसरई निवासी श्रीउजित सिंह, लक्ष्मी पंडो, सुरेंद्र सिंह और श्री बाबूलाल के खातों मेंभी दी गई प्रथम किश्त की राशि को सचिव व प्रेरक ने गलत तरीके से अपनेखातेां में अंतरित करा लिया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारीने जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त दोनों दोषियों के खिलाफएफआईआर कराने के निर्देश जनपद सीइओ को जारी किए हैं। एक अन्यमामले में ग्राम पंचायत बसेर में प्रधानमंत्री आवस योजना केहितग्राहियों श्रीमती उर्मिला और श्रीमती बसंत सिह के भी प्रथम किश्त कीराषि 52 हजार रूपए में से 49 हजार की रकम गलत तरीके से ग्राम पंचायत बसेर केउपसरंपच श्री सतानंद द्वारा अपने खाते में अंतरित कर लिए जाने की पुष्टि हुई।जांच दल के रिपोर्ट के बाद उक्त योजना में हेरफेर के दोषी ग्रामपंचायत उपसरपंच सतानंद के खिलाफ भी एफआईआर कराते हुए पंचायती राजअधिनियम की धारा 40 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए आदेशजारी कर दिए गए हैं। जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिकाप्रजापति ने कहा कि यदि किसी भी हितग्राही को किसी भी प्रकार की असुविधाआ रही है तो वह अपने निकट के जनपद पंचायत में जाकर मुख्यकार्यपालनअधिकारी को बताएं। यदि तीन दिवस में कोई कार्यवाही नहीं होतीहै तो हितग्राही स्वयं जिला पंचायत आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकतेहैं। श्रीमती प्रजापति ने सभी को योजना के निर्धारित मापदंड के अनुसारप्रधानमंत्री आवास बनाने के निर्देश दिए है।