नारायणपुर : माता मावली मड़ई-मेला में दी जा रही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
नारायणपुर : नारायणपुर के अति प्राचीन ऐतिहासिक माता मावली मड़ई-मेला के बुधवार को शुभारंभ के बाद ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। रात्रि में स्थानीय लोक नर्तक दलों की शानदार प्रस्तुतियां लोगों को देखने को मिली। नारायणपर सहित पड़ोसी जिलों से लगभग 60 नर्तक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा शामिल हुए। गुरूवार को अनुराग शर्मा नाईट रायपुर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी ।
वही कल शुक्रवार 01 मार्च को शारदा म्यूलिजक डान्स गु्रप एवं लोक सुधा नारायणपुर मनमोहक कार्यक्रम पेश करेंगे । शनिवार 2 मार्च को राजधानी रायपुर के कलाकारों द्वारा लोक झंकार के तहत छत्तीसगढ़ की कार्यक्रम दिया जाएगा । इसी प्रकार रविवार 3 मार्च को माता मावली मेला के समापन रात्रि में रायपुर की ही अलका परगनिहा का कार्यक्रम होगा । सभी कार्यक्रमों का समय रात्रि 8.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे (तीन घंटे) तक चलेगा ।