November 23, 2024

बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए किए जाएंगे बेहतर प्रयास: डॉ. डहरिया : 99 लाख रूपए लागत की नये स्कूल भवन का किया लोकार्पण

0

नगरीय प्रशासन मंत्री शासकीय रायखेड़ा स्कूल के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल
शाला विकास कार्यों के लिए 15 लाख देने की घोषणा

रायपुर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कल देर रात तिल्दा विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकेण्डरी रायखेड़ा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. डहरिया ने 99 लाख रूपए की लागत से निर्मित नये हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। डॉ. डहरिया ने शाला विकास कार्यों के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसमें 5 लाख रूपए विधायक निधि का शामिल है। डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए बेहतर प्रयास कर रही हैं। हम सबको भी बालिकाओं के शिक्षा को बेहतर करने के लिए सहभागी बनने की जरूरत है। सरकार शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहन भी देती है। शिक्षा से जीवन की अंधकार दूर की जा सकती हैं। छात्र-छात्राएं और युवा साथी सही दिशा में ज्ञान अर्जित कर समाज में उच्च स्थान बना सकते है। साथ ही वे अपने परिवार के लोगों के साथ ही समाज को सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि समय मूल्यवान है। विद्यार्थियों को दृढ़ इच्छा, लगन और कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे शिक्षा, खेलकूद तथा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम कर घर-परिवार सहित देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। डॉ. डहरिया ने इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में धरसींवा की विधायक श्रीमती अनिता शर्मा,योगेन्द्र नायक, देवव्रत नायक, संतोष कुर्रे, मन्नूलाल वर्मा, आनंद गिलहरे और रायखेड़ा के सरपंच खिलावन शर्मा सहित शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *