अपने आखरी मन की बात में भी अपनी कोई उपलब्धि नही बता पाए मोदी -शुक्ला
2019 के चुनाव में जनता मोदी से छुटकारा का मन बना चुकी
रायपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आकाशवाणी पर किये गए आखिरी मन की बात को कांग्रेस ने एक बोझिल अध्याय का अंत बताया है।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपने आखरी मन कि बात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश की जनता के साथ साझा करने के लिए उनकी उपलब्धियों शून्य थी ।प्रधानमंत्री जब मन की बात कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे एक अवसर चूका खिलाडी अपनी असफलता के लिए हर पल एक नई कहानी सुना रहा हो। दुसरो के पुरुषार्थ को बयान कर खुश होने वाले मोदी के पास बताने और उनके अपने हिस्से का कोई काम नही है। पिछले चार सालो से प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रही देश की जनता यह उम्मीद लगाए बैठी थी कभी न कभी मोदी जी उसके मन की बात करेंगे लेकिन अपने आखिरी मन की बात में भी मोदी जी ने देश को निराश किया ।2014 में किये गए वायदों देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख भेजने के वायदों, हर साल 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने के वायदे ,विदेश से काला धन लाने के वायदे ,नोटबन्दी के फायदे ,जीएसटी से चौपट हो चुके व्यापार पर मन की बात में कुछ नही बोले मोदी जी ।एक के बदले दस पाकिस्तानी सर लाने का वायदा करने वाले मोदी मन की बात में पुलवामा हमले के शहीदों और उनके परिजनों के शौर्य की खूब तारीफ किये लेकिन पाकिस्तान को उसकी हिमाकत का क्या जबाब देने वाले है उस पर कुछ नही बोल पाए।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश अब दुसरो की मन की बात सुन कर तंग आ गया है 2019 के चुनाव में जनता अपने मन की करने जा रही जनता अबकी बार चुनावी जुमले और लक्षेदार भाषणों में नही आने वाली जनता 2019 में मोदी और उनकी मनमानी से छुटकारा से पीछा छुड़ाने के मन बना चुकीं है।