November 23, 2024

बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों का परिणाम… नेशनल हाईवे पर कुशालपुर व भाठागांव क्षेत्र को मिल रही 2 नए फ्लाईओवर की सौगात।

0

●मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 फरवरी की संध्या 6 बजे करेंगे उद्घाटन..
● बृजमोहन ने कहा 1 वर्ष पहले तीन फ्लाईओवर निर्माण का वादा जनता से किया था आज वह वादा पूरा होने जा रहा है।

रायपुर, पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों के उपरांत नेशनल हाईवे पर निर्मित हुए भाठागांव-टिकरापारा फ्लाई ओवर तथा कुशालपुर-चंगोराभाठा फ्लाई ओवर का कल शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर कुशालपुर फ्लाइओवर पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे होने के कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बहुत रहता है। ऐसे में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कुशालपुर, चंगोराभाठा, भाठागांव, टिकरा पारा,राजेन्द्र नगर,प्रोफेसर कालोनी,पुरानी बस्ती,राधास्वामी नगर आदि क्षेत्रों कि लोगों को सड़क पार करने में भारी परेशानी होती थी। निरंतर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस बात को स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गंभीरता से लिया। जनता को समस्याओं से शीघ्र मुक्त दिलाने के लिए नेशनल हाईवे पर राज्य शासन के मद से फ्लाइओव्हर निर्माण की राह बनाई। फलस्वरूप राज्य शासन के मद से इन फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। इसके प्रारंभ होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा जाम जैसी समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी।
इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप हमने इन फ्लाई ओवर का निर्माण कराया है। राजेंद्र नगर फ्लाईओवर का उद्घाटन विधानसभा चुनाव के पूर्व हो गया था परंतु अपूर्ण होने की वजह से इन दो फ्लाईओवर का शुभारंभ नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के बनने से रायपुर के लाखों लोगों को सहूलियत होगी। उन्हें जाम जैसी समस्याओं से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी साथ ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता में है। 1 वर्ष पहले तीन फ्लाईओवर निर्माण का वादा जनता से किया था आज वह वादा पूरा होने जा रहा है। जनता ने भी सातवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया है उनका यह ऋण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करते हुए मैं आजीवन चुकाता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *