November 23, 2024

देश की आजादी के बाद से अब तक कोरिया को संसद में नही मिला प्रतिनिधित्व, कोरबा लोकसभा सीट के लिए कोरिया के विनय उपाध्याय ने किया कांग्रेस से टिकट की मांग

0

चिरमिरी । आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में कोरिया जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनय उपाध्याय ने कोरबा सीट से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है ।
विनय उपाध्याय ने इस संदर्भ में तर्क देते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर एक बार को छोड़कर आज तक कोरिया से किसी ने संसद में प्रतिनिधित्व नही किया । जबकि कोरिया जिला कोरबा जिले की तुलना में काफी पिछड़ा है ।
श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान कोरिया जिला सीधी लोकसभा में आता था । तथा भाजपा कांग्रेस सहित लगभग सभी राजनैतिक दल सीधी जिले से अपना उम्मीदवार उतारते थे । केवल एक बार भाजपा ने कोरिया के खड़गवां से अपना उम्मीदवार उतारा था जो चुनाव जीतकर पांच साल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया । सीधी से चुने जाने वाले सांसदो ने इस क्षेत्र का बहुत कम दौरा किया जिसके कारण यंहा के लोगो की समस्याएं कभी दिल्ली तक पहुची ही नही । छत्तीसगढ़ बनने के बाद कोरिया जिले को सरगुजा संसदीय क्षेत्र से जोड़ा गया । तब यहां का प्रतिनिधित्व भाजपा के नंद कुमार साय ने किया । लेकिन वे अपने पांच साल के कार्यकाल में एक बार भी कोरिया जिला नही आये । इसके बाद हुए सीमांकन में यह क्षेत्र कोरबा लोकसभा से जुड़ गया । तब से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कोरबा के प्रत्याशी ही कर रहे है क्योंकि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस व भाजपा कोरबा क्षेत्र से ही अपना उम्मीदवार मैदान में उतारती है । जबकि एसईसीएल क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र की बहुत सी ऐसी समस्याएं होती है, जिनका निराकरण दिल्ली से ही होना होता है ।
श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि वर्तमान में चिरमिरी उजड़ने, नई खदानों के प्रपोजल सहित इस क्षेत्र की बहुत सी समस्याएं ऐसी है जिसके निराकरण के लिए यहां की आवाज दिल्ली के संसद तक पहुचना जरूरी है । इसी के मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से खुद को कोरबा लोकसभा से उम्मीदवार बनाने की मांग की है । यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है और वे चुनाव जीतते है तो वे पिछले कई दशकों से लंबित पड़े इस क्षेत्र की मांगो को पुरजोर तरीके से संसद में उठाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *